ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप 2019: रायडु और पंत की उम्मीद बाकी, स्टैंडबाई पर रखा गया

जानिए खिलाड़ियों को स्टैंडबाई पर क्यों रखा जाता है?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद से ही अंबाति रायडु और ऋषभ पंत को शामिल न किए जाने का मुद्दा गर्म है. पूर्व खिलाड़ियों से लेकर टीम इंडिया के फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. कई लोगों ने रायडु को नहीं शामिल किए जाने के फैसले की आलोचना की है. जबकि कई लोग पंत के समर्थन में आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बीच चयनकर्ताओं ने दोनों ही खिलाड़ियों को नई उम्मीद दी है. चयनकर्ताओं ने रायडु और पंत को स्टैंडबाई पर रखा है. इनके अलावा युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी चयनकर्ताओं ने स्टैंडबाई पर रखने का फैसला किया है.

खिलाड़ियों को स्टैंडबाई पर क्यों रखा जाता है?

अगर 15 सदस्यीय टीम में से किसी भी खिलाड़ी को चोट लगती है या कोई दूसरी समस्या आती है, तो जरूरत के हिसाब से इनमें से ही किसी एक को भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा. इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा भी किसी और को भी टीम में शामिल किए जाने का विकल्प बीसीसीआई के पास है लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने PTI को बताया कि पंत और रायडु को स्टैंडबाई पर रखा गया है. गेंदबाजों में नवदीप सैनी स्टैंडबाई पर हैं. अगर कोई भी खिलाड़ी चोटिल होता है तो टीम की जरूरत के मुताबिक तीनों में से कोई एक टीम के साथ जाएगा.

इन तीनों में से सिर्फ नवदीप सैनी ही भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे. सैनी उन चार तेज गेंदबाजों में शामिल हैं, जिन्हें भारतीय टीम को नेट प्रैक्टिस में मदद के लिए टीम के साथ इंग्लैंड भेजा जा रहा है. सैनी के अलावा आवेश खान, दीपक चाहर और मोहम्मद खलील भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों को नेट पर गेंदबाजी करेंगे.

0

इस बार नहीं होगा यो-यो टेस्ट

वर्ल्ड कप के लिए जाने वाले खिलाड़ियों को फिटनेस के लिए यो-यो टेस्ट से नहीं गुजरना पड़ेगा. बीसीसीआई ने ये फैसला IPL को देखते हुए किया है. IPL का फाइनल 12 मई को खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी. इसलिए खिलाड़ियों को रिकवरी का मौका देने के लिए यो-यो टेस्ट नहीं करने फैसला किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×