ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया बनी चार्ट की चैंपियन, अब बस दो कदम दूर वर्ल्‍ड कप

टेबल में टॉप पर होने का एक बड़ा फायदा है, जिसे ‘मनोवैज्ञानिक लाभ’ कहते हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मौका है क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का, जिसके लिए क्रिकेटप्रेमी 4 साल तक इंतजार करते हैं. इस इंतजार के बाद अगर अपना देश शानदार-दमदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम चार में जगह बना ले, तो हर किसी का खुश होना लाजिमी है.

इस बार ये खुशी और बढ़ गई है, क्‍योंकि टीम इंडिया वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल से ठीक पहले पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. अब बस 2 मजबूत कदम बढ़ते ही टीम इंडिया के हाथों में हो सकता है चमचमाता वर्ल्‍ड कप... और कदमों में दुनिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेबल में ऐसे टॉप पर पहुंची टीम इंडिया

वर्ल्‍ड कप में 6 जुलाई को एक ओर टीम इंडिया श्रीलंका से भिड़ रही थी, दूसरी ओर ऑस्‍ट्रेलिया दक्ष‍िण अफ्रीका से टक्‍कर ले रहा था. टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचे, इसके लिए ये जरूरी था कि भारत अपना मैच जीत जाए और ऑस्‍ट्रेलिया अपना मैच हार जाए.

आखिरकार टीम इंडिया ने श्रीलंका को बड़ी आसानी से 7 विकेट से करारी मात देकर टेबल में 15 अंक हासिल कर लिए. दूसरी ओर ऑस्‍ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के हाथों मैच गंवा बैठा और उसे 14 अंक से ही संतोष करना पड़ा. इस तरह सेमीफाइनल से पहले तक भारत पॉइंट्स टेबल का टॉपर बन बैठा.

टेबल में टॉप पर पहुंचने का फायदा क्‍या?

अंक तालिका में भारत के टॉप पर पहुंचने का एक फायदा तो यह हुआ कि अब उसे टेबल पर चौथे नंबर की टीम न्‍यूजीलैंड से भिड़ना होगा. वही टीम, जिसके साथ मैच बारिश की वजह से धुल गया था. जाहिर है कि इस मैच से पहले भारत पर किसी तरह का साइकोलॉजिकल प्रेशर नहीं होगा.

अगर भारत दूसरे नंबर पर होता, तो उसका सामना मेजबान इंग्‍लैंड से होता, जिसने भारत को शिकस्‍त दी थी. मेजबान होने की वजह से इंग्‍लैंड को घरेलू मौहाल का अतिरिक्‍त फायदा मिलता. लेकिन अब तक सब कुछ भारत के पक्ष में दिख रहा है.

टेबल में टॉप पर होने का एक और फायदा है, जिसे ‘मनोवैज्ञानिक लाभ’ कहते हैं. बड़े मैच से पहले टीम इंडिया ने अपना मुकाबला बड़े शान से जीता, जबकि खिताब का प्रबल दावेदार ऑस्‍ट्रेलिया अपना मैच हार चुका है.

वैसे तो क्रिकेट में 'हर मैच, नया मैच' होता है, लेकिन फिर भी पिछले मैच की जीत या हार का थोड़ा मनोवैज्ञानिक असर तो पड़ता ही है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये उम्‍मीद की जा सकती है कि वह 2 दमदार कदम बढ़ाकर अपने हाथों में वर्ल्‍ड कप थाम ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×