ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC World Cup 2023: भारत खेलने आएगी पाकिस्तानी टीम, पाक सरकार ने दी अनुमति

पाकिस्तान को भारत में विश्‍व कप में नौ मैच खेलने हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) ने आईसीसी (ICC) वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को भारत भेजने का फैसला किया है. भारत (India) की मेजबानी में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान के भारत दौरे पर आने को लेकर काफी वाद-विवाद चल रहा था. लेकिन अब दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को वनडे वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने अपनी टीम को भारत दौरे के लिए मंजूरी दे दी है. अपने बयान में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह खेल और राजनीति को एक साथ मिलाना नहीं चाहते.

पाकिस्तान विदेश कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि...

"राष्ट्रीय क्रिकेट टीम विश्‍व कप के लिए भारत की यात्रा करेगी, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता एक गंभीर और बड़ा मुद्दा है और हमने आईसीसी और भारत के सामने उठाया है. उम्मीद है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पूरी सुरक्षा मिलेगी."

इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष जका अशरफ ने कहा था कि "क्रिकेट टीम को सरकार से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद ही भारत की यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी."

पीसीबी ने यह भी कहा था कि वह पहले एक सुरक्षा टीम भारत भेजेगा, जो टीम के लिए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी.

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को क्रिकेट जगत में अब तक का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है और जब यह भारत के घरेलू मैदान पर होने जा रहा है, तो दोनों देशों के क्रिकेट फैंसके बीच उत्साह और रोमांच निश्चित रूप से बढ़ जाएगा. पाकिस्तान को भारत में विश्‍व कप में नौ मैच खेलने हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×