ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind Vs Aus: दूसरे टी-20 में भी जीता भारत, धवन की हाफ सेंचुरी 

Aus vs Ind T20: भारत ने आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भारत ने लगातार दूसरा मैच भी अपने नाम कर दिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 195 रनों का बड़ा टारगेट दिया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने आखिरी ओवरों में टीम को जीत दिला दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया था बड़ा स्कोर

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच इस मैच में नहीं खेल रहे थे. उनकी जगह पर वेड ने टीम की कप्तानी की. वेड ने सलामी बल्लेबाजी की और कप्तानी पारी खेलते हुए टीम के मजबूत स्कोर की बुनियाद रखी. उन्होंने 58 रन बनाए. उनके दूसरे सलामी जोड़ीदार डी आर्की शॉर्ट (9) कुछ खास योगदान नहीं दे पाए. वेड 58 के कुल स्कोर पर रन आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का मारा.

0

भारत को धवन और राहुल ने दी अच्छी शुरुआत

मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को आक्रामक शुरुआत मिली. धवन और लोकेश राहुल ने 5.2 ओवरों में 56 रन जोड़े. टाई ने राहुल को आउट कर आस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई. राहुल ने 22 गेंदों पर 30 रन बनाए.

दूसरे छोर से धवन ने अपना आक्रामक अंदाज जारी रखा, लेकिन अर्धशतक पूरा करने के बाद धवन लेग स्पिनर जाम्पा की गेंद पर आउट हुए. धवन जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 95 रन था. धवन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 36 गेंदों का सामना किया चार चौके औ दो छक्के लगाए. टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी अब कप्तान कोहली पर थी. उनके साथ संजू सैमसन को अपना नाम कमाने का अच्छा मौका नहीं मिला था. वो कोहली के साथ भारत को जीत दिला सकते थे, लेकिन स्वेप्सन की गेंद पर छक्का मारने के गए सैमसन सीमा रेखा पर स्टीव स्मिथ के हाथों लपके गए. सैमसन सिर्फ 15 रन ही बना पाए.

कोहली टीम को जीत के करीब ले जा रहे थे तभी डेनियल सैम्स की गेंद उनके बल्ले का किनारा ले वेड के दस्तानों में चली गई. कोहली ने 24 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाए. कोहली का विकेट 149 के कुल स्कोर पर गिरा और यहां से अय्यर और पांड्या ने साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×