30 सितंबर का दिन भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Women Cricket) के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है. इस दिन भारतीय टीम अपना पहला डे नाईट टेस्ट मैच (1st day night test) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैरेरा ओवल, क्वींसलैंड के मैदान पर खेलने उतरेगी.
खास बात ये कि टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से होगा जो भारतीय टीम के लिए एकदम नया अनुभव होने वाला है. ये मैच अपने आप में काफी अहम है क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमें 15 साल बाद एक साथ कोई टेस्ट मैच खेल रही हैं.
पिछली बार दोनों टीमों ने 2006 में एक साथ टेस्ट खेला था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला
इकलौता डे नाइट टेस्ट मैच भारतीय टीम के मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई दौरे का हिस्सा है. तीन ओडीआई, एक डे नाइट टेस्ट और 3 T20 इस दौरे का हिस्सा है. भारतीय टीम ओडीआई सीरीज पहले ही 2-1 से हार चुकी है. इसके बाद सबकी नजर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट पर टिकी है.
भारतीय टीम के लिए इस साल यह दूसरा ही टेस्ट मैच है. पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में खेला गया था जोकि ड्रॉ रहा था. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम 2019 के एशेज के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेली है. ऐसे में उनके लिए भी ये टेस्ट मैच लंबे अरसे बाद एक अच्छी वापसी करने का मौका है.
भारत की तरफ से मिताली राज और ऑस्ट्रेलिया के लिए मेग लेनिंग कप्तानी करेंगी. मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 10:00 बजे और ऑस्ट्रेलियाई समय के अनुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा.
अब तक दोनों टीमें साथ में सिर्फ 9 टेस्ट मैच खेला है जिसमें 4 ऑस्ट्रेलिया ने जीते जबकि 5 ड्रॉ रहे. भारत को अभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत का इंतजार है.
भारतीय टीम बिना उपकप्तान के उतरेगी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर अभी तक अपने अंगूठे की चोट से ठीक नहीं हो पाई हैं. ऐसे में उन्हें इस मैच से बाहर रखा गया है. उनकी जगह पूनम रावत टीम में नजर आ सकती हैं जो इंग्लैड के खिलाफ भी टीम का हिस्सा थीं.
भारतीय टीम को प्लेइंग इलेवन में बैलेंस बैठाने के लिए बोलिंग ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर और शिखा पांडे में से किसी एक को बाहर बैठाना पड़ सकता है.
हालांकि इस साल बल्ले से वस्त्रकर का प्रदर्शन पांडे की तुलना में बेहतर रहा है. विकेटकीपिंग में ऋचा घोष के स्थान पर तानिया भाटिया को जगह मिल सकती है.
भारतीय टीम के लिए खतरा बन सकती हैं 'एलिस पैरी'
ऑस्ट्रेलियाई टीम की ऑलराउंडर एलिस पैरी पिछले कुछ मैचों से शानदार फॉर्म में चल रही हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 78 का है. पिछली तीन पारियों में उनके स्कोर 213 नाबाद, 116 और 76 नाबाद है. ऐसे में भारतीय टीम को यदि यह मैच जीतना है तो एलिस पैरी की चुनौती से हर हाल में पार पाना होगा.
पिंक बॉल से प्रैक्टिस के लिए मिला कम समय- मिताली
भारत को मैच से पहले पिंक गेंद से प्रैक्टिस के लिए महज 2 दिन का समय मिला था. इस पर कप्तान मिताली राज ने कहा कि
"यदि थोड़ा और समय मिलता तो बेहतर होता. यह सब के लिए एक नया अनुभव है क्योंकि हम गुलाबी गेंद से खेलने के आदि नहीं है. ये गेंद आमतौर पर ज्यादा हरकत दिखाती है"
संभावित प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया- एलिसा हिली, बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस पैरी, ताहिला मैकग्रैथ, ऐश गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनिक्स, जॉर्जिया वारेहम, डारसी ब्राउन, स्टेला कैंपबेल.
भारत- शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, मिताली राज (कप्तान), पूनम रावत, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, पूजा वस्त्रकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़.
महिला क्रिकेट में पहला डे नाइट टेस्ट कब खेला गया ?
महिला क्रिकेट इतिहास में पहला डे नाइट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 2017 में 9 नवंबर से 12 नवंबर के बीच ओवल के मैदान पर खेला गया था.
हालांकि इस मैच में कोई नतीजा नहीं निकला और पहला डे नाइट टेस्ट ड्रॉ रहा लेकिन फिर भी इस मैच ने फैंस, पूर्व क्रिकेटरों और एक्सपर्टस सबका ध्यान अपनी ओर खींचे रखा.
आपको बता दें कि इस डे नाईट टेस्ट की घोषणा BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने इसी साल मई के महीने में की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)