ADVERTISEMENTREMOVE AD

उमेश, शमी की जगह पर नटराजन और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह

आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल होने के बाद तेज गेंदबाज उमेश यादव अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए थे

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तेज गेंदबाज उमेश यादव के चोटिल होने के बाद आस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले आखिरी के दो टेस्ट मैचों के लिए टी.नटराजन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी.

बीसीसीआई ने साथ ही बताया है कि एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में चोटिल हुए मोहम्मद शमी के स्थान पर शार्दूल ठाकुर को टीम में जोड़ा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए थे उमेश

उमेश को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी करने के दौरान पिंडली में चोट लग गई थी. जिसके बाद वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए थे.

0
उमेश यादव को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बाई पिंडली में चोट लगी थी. उनका बाद में स्कैन किया गया . जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि, उमेश यादव बाकी के दो मैचों के लिए तेज गेंदबाजी के लिए पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाएंगे और इसलिए वह सीरीज से बाहर हो गए हैं .”
बीसीसीआई

बीसीसीआई ने ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा गया है, "अखिल भारतीय सीनियर चयनसमिति ने यादव की जगह टी.नटराजन को टीम में शामिल किया है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले शार्दूल ठाकुर को भी टीम में मोहम्मद शमी की जगह शामिल किया गया था . शमी और यादव चोट से उबरने के लिए बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का रूख करेंगे."

आप को बता दें कि ,शार्दुल ठाकुर और नटराजन नेट गेंदबाज के दौर पर आस्ट्रेलिया गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×