विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम का जीत का सिलसिला बरकरार है. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की.
बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करते हुए भारत को 50 ओवर में 257 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट रहते 41.3 ओवरों में हासिल कर लिया. भारत की तरफ से विराट कोहली ने शतक जड़ा और भारत को जीत दिलाई. आइए देखते हैं क्या रही इस मैच की कहानी.
भारत ने विश्व कप 2023 में 4 मैच खेले और चारों में जीत हासिल की है. टीम इंडिया बांग्लादेश को हराकर फिर पहले नंबर पर आ गई है.
भारत की पारी, विराट कोहली
बांग्लादेश के 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की. दोनों बैटर्स तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन रोहित शर्मा 48 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने भारत के स्कोर को आगे बढ़ाया.
13वां ओवर भारत के लिए खास रहा. इस ओवर से टीम इंडिया ने 23 रन बनाए. रोहित के विकेट के बावजूद मेहंदी हसन के इस ओवर में 23 रन बने. उन्होंने इसी ओवर में 2 नो बॉल डाले जिसका विराट कोहली ने खूब फायदा उठाया.
शुभमन गिल 53 रन बनाकर 132 रन के स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के बीच 46 रनों की साझेदारी हुई.
अंत में विराट कोहली और केएल राहुल ने भारत को जीत दिलाई. विराट कोहली ने 97 गेदों में 103 रनों की नाबाद पारी खेली. ये विश्व कप में रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली का पहला शतक है. केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे.
बांग्लादेश की पारी
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. ओपनिंग जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दी, लेकिन बाकी खिलाड़ी शुरुआत को भुना नहीं पाए. पहले विकेट के लिए तंजिद हसन और लिटन दास ने 93 रनों का साझेदारी की. हसन 53 रन बनाकर और लिटन दास 66 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया. नजमुल हुसैन (8 रन), मेहदी हसन (3 रन), तौहीद हिरदॉय (16 रन ) बनाकर आउट हो गए. मुश्फिकुर रहीम ने कोशिश जरूर की लेकिन वो 38 रन से आगे नहीं बढ़ पाए. 93 रन पर बांग्लादेश का एक विकेट गिरा था, लेकिन 137 रन के स्कोर पर 4 विकेट गिर चुके थे.
मैच में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने शानदार कैच पकड़े. राहुल ने मोहम्मद सिराज का गेंद पर मेहंदी हसन का एक शानदार कैच पकड़ा. रविंद्र जडेजा ने भी बुमराह की गेंद पर मुश्फिकुर रहीम का हवा में उड़ते हुए एक कैच पकड़ा.
भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और बुमराह ने 2-2 विकेट लिए, जबकि शार्दुल और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)