ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs ENG: दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी, राहुल-रोहित पर सवाल

भारत-इंग्लैंड के बीच करो या मरो का मुकाबला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच आज खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर दोनों टीमें खिताबी दावेदारी प्रस्तुत करेंगी. अभी तक दोनों टीम 2-2 मैच अपने नाम करते हुए सीरीज में बराबरी पर हैं. समझ लीजिए दोनों की टीमों की ताकत और कमजोरी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ताकत और कमजोरी

भारतीय टीम अब तक टी20 सीरीज में ओपनिंग से परेशान है. राहुल, रोहित और धवन फेल रहे हैं. वहीं बॉलिंग में भी चहल, सुंदर, भुवनेश्वर जैसे गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि भारत के नजरिए से देखे तो ईशान किशन, रिषभ पंत, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ी फार्म में आकर टीम को मजबूती प्रदान कर रहे हैं.

दूसरी ओर इंग्लैंड की बात करें तो उनको मलान से काफी निराशा हुई हैं. जबकि उनके गेंदबाजों ने धारदार प्रदर्शन किया है. जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल रशीद बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं वहीं जोस बटलर, जॉनी बेयरस्ट्रो, जेशन रॉय की शानदार पारियां देखने को मिली हैं.

  • वर्ल्ड नंबर-1 टी-20 बैट्समैन डेविड मलान का फॉर्म इंग्लैंड की टीम के लिए चिंता का विषय है. वे सीरीज के 4 मैच में सिर्फ 80 रन ही बना सके हैं.
  • लोकेश राहुल ने पहले तीन मैच में सिर्फ 1 रन बनाया है. इस मैच में उन्हें आराम दिया जा सकता है.

पावर प्ले में दिखाना होगा दमदार खेल

भारत और इंग्लैंड की पावर प्ले में स्कोर की तुलना की जाए तो इंग्लैंड की टीम ने पहले 6 ओवर में बेहतर खेल दिखाया है. उसने 4 टी-20 में 199 रन बनाए हैं और सिर्फ 3 विकेट गंवाए हैं. वहीं, भारत ने सीरीज में अभी तक पावर प्ले के दौरान सिर्फ 141 रन बनाए हैं और 8 विकेट गंवाए हैं.

  • दूसरे और चौथे टी-20 में भारत ने पावर पले में सिर्फ 1-1 विकेट गंवाए और इस मैच में उन्हें जीत भी मिली.

दोनों टीमों के पास लगातार सीरीज जीतने का है मौका

इस सीरीज पर कब्जा जमाने के साथ ही भारत के पास लगातार छठी और इंग्लैंड के पास लगातार तीसरी सीरीज जीतने का मौका है. भारतीय टीम पिछली 8 टी-20 सीरीज से अजेय है यानी गंवाई नहीं है. उसे सीरीज में पिछली हार फरवरी, 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी. जबकि, सितंबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी. इंग्लैंड की बात की जाए तो इस दौरान वह सिर्फ 1 सीरीज हारी है. उसे आखिरी बार जुलाई, 2018 में भारत ने ही टी-20 सीरीज में हराया था.

  • भारतीय टीम नवंबर 2019 के बाद से सभी 5 टी-20 सीरीज जीत चुकी है. वहीं इंग्लैंड की टीम सितंबर 2020 के बाद से सभी 2 टी-20 सीरीज जीती है.
  • भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 18 मैच खेले गए हैं. दोनों ने 9-9 मैच जीते हैं.

पिच और कंडीशन

टेस्ट के बाद अहमदाबाद की पिच ने अपना रंग बदला है. हर टी-20 मैच में पिच कुछ अलग ही रही है. जहां टेस्ट में गेंदबाजों की मौज थी वहीं टी-20 में बल्लेबाज गेंद को आसानी से सीमा रेखा के पार भेज रहे हैं. मैच की पिच रिपोर्ट के अनुसार 160 से ज्यादा का स्कोर बोर्ड पर देखने को मिल सकता है. पिछले मैच में ब्लैक सॉइल वाली पिच में खेल हुआ था. जो बैटिंग पिच साबित हुई थी. इस मैच में भी ड्यू फैक्टर यानी ओस की भूमिका अहम रहेगी. टॉस बॉस की भूमिका निभाएगा.

  • अब तक स्पिनर्स ने सीरीज में 12 विकेट निकाले हैं वहीं पेस बॉलर्स ने 29 विकेट चटकाए हैं.
  • सीरीज में 4 में से तीन बार टॉस इंग्लैंड ने जीता है.
  • इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 180 से ज्यादा रन का लक्ष्य देना चाहेगी.
  • सीरीज में पावर प्ले के दौरान जोफ्रा आर्चर ने 48 गेंदों में 45 रन देकर 2 विकेट निकाले हैं, वहीं मार्क वुड ने 30 गेंद में 18 रन देकर 3 विकेट झटके हैं.

इस प्रकार हैं दोनों टीम

  • इंग्लैंड : इयॉन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम करन, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टोपले, मार्क वुड
  • भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर

ऐसी हो सकती है संभावित टीम

  • इंग्लैंड : जेसन रॉय, जोस बटल (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर / मार्क वुड, आदिल राशिद.
  • भारत : रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर / टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर.
0

T20 विश्व कप का ट्रेलर

इस साल के अंत में आईसीसी टी-20 विश्व कप भारत में ही खेला जाना है. इस लिहाज से ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है. इस सरीज में जीत हासिल कर दोनों टीम आत्मविश्वास अर्जित करना चाहेंगी.

• पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भारत और इंग्लैंड के बीच वर्तमान टी20 सीरीज को दूसरी टीमों के लिये 2021 टी20 विश्व कप का ‘ट्रेलर’ बताते हुए कहा कि पांच मैचों की टी20 सीरीज से उन्हें इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अपने कौशल में सुधार करने और रणनीति बनाने में मदद मिलेगी.

• वहीं पॉल कोलिंगवुड ने कहा है कि उनकी टीम भारत में सात महीने बाद होने वाले टूर्नामेंट के लिए बेहतर तरीके से तैयार है. चार वर्षों में टीम ने सीमित ओवरों के फॉर्मेट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे विश्व कप में कई टीमों को हमारी टीम से डर लगेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×