पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने मुंबई टेस्ट में अपना शतक (Mayank Agarwal Century) पूरा कर लिया है और अभी भी पहले दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर हावी है.
मयंक अग्रवाल के लिए ये उनके करियर का चौथा शतक है. मयंक की पारी बहुत ही महत्वपूर्ण समय पर आई जब दूसरे छोर से विकेट लगातार गिर रहे थे.
एजाज पटेल न्यूजीलैंड के लिए एकमात्र विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं क्योंकि उन्होंने अब तक भारत के शुरूआती चारों विकेट लिए हैं.
इससे पहले, विराट कोहली 0 के स्कोर पर आउट हो गए थे. विराट से पहले चेतेश्वर पुजारा भी 0 रन बनाकर आउट हो गए. पुजारा ने कुल 5 गेंदों का सामना किया लेकिन वो अपना खाता नहीं खोल सके और अजाज पटेल की गेंद का शिकार हो गए. विराट आर पुजारा दोनों को अजाज पटेल ने ही आउट किया.
मयंक अग्रवाल ने इस मैच में शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई और शनदार शतक जड़ा. शुभमन गिल 71 गेंदों पर 44 रन बनाकर अजाज पटेल की गेंद का शिकार हो गए. श्रेयस अय्यर भी पहली पारी में सिर्फ 18 रन ही बना सके. भारत के शुरूआती चारों विकेट अजाज पटेल ने ही झटके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)