ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SA: भारतीय टीम 223 रन पर ऑलआउट, कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा 79 रन

IND vs SA: एक बार फिर शतक से चूके कप्तान कोहली, रबाडा ने बनाया शिकार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया (India) 223 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका. दोनों ओपनर नहीं चले और ना ही रहाणे ने रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केएल राहुल (12) और मयंक अग्रवाल (15) इस बार अच्छी शुरुआत नहीं दे सके और दोनों सस्ते में ही आउट हो गए. उसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाला और 46 रन की अच्छी पारी खेली. लेकिन अजिंक्य रहाणे एक बार फिर रन बनाने में नाकाम रहे और वो मात्र 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

टीम इंडिया में दो बदलाव

भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में दो बदलावों के साथ उतरी है, हनुमा विहारी की जगह विराट कोहली टीम में वापस आए हैं और चोटिल हुए मोहम्मद सिराज की जगह उमेश यादव को टीम इंडिया की पेस बैटरी में शामिल किया गया है.

केप टाउन में बन सकते हैं कई रिकॉर्ड

रबाडा अपना 50वां टेस्ट मैच खेलेंगे. रबाडा ने अब तक 226 टेस्ट विकेट लिए हैं और जैक्स कैलिस से 65 पीछे दक्षिण अफ्रीका के सातवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

कोहली को 8,000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बनने के लिए 146 रनों की जरूरत है, जबकि रहाणे को 5000 तक पहुंचने के लिए 79 रन चाहिए. कोहली 100 कैच पूरे करने से दो कैच दूर हैं और रहाणे एक दूर हैं.
0

विराट कोहली राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ भारत के लिए साउथ अफ्रीका में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

अश्निन टेस्ट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. वो कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 4 विकेट पीछे हैं.

भारत ने न्यूलैंड्स में कभी भी कोई टेस्ट नहीं जीता है, वहां खेले गए पांच मैचों में से तीन में हार मिली और दो ड्रॉ रहे. भारत को साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीत दर्ज करनी है तो ये तिलिस्म तोड़ना ही होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×