ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SA: विराट की वापसी, सिराज चोटिल, रिकॉर्ड्स पर नजर और केप टाउन का तिलिस्म

पहले टेस्ट में भारत की जीत और दूसरे टेस्ट में भारत की हार से सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत साउथ अफ्रीक के 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निरर्णाक मैच 11 जनवरी से साउथ अफ्रीका के केप टाउन ( Cape Town Test) में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में भारत की जीत और दूसरे टेस्ट में भारत की हार से सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है.

भारत के लेगुलर टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) चोट के चलते दूसरे टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. लेकिन केप टाउन टेस्ट के लिए विराट कोहली फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट फिट लेकिन सिराज चोटिल

अपनी फिटनेस पर बोलते हुए विराट कोहली ने कहा कि मैं तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हूं लेकिन सिराज क्योंकि 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं तो वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने कहा,

"मैं बिल्कुल फिट हूं लेकिन सिराज 100 फीसदी फिट नहीं है और हम किसी तेज गेंदबाज के 100 फीसदी फिट नहीं होने का जोखिम नहीं उठाना चाहते."

सिराज के रिप्लेसमेंट पर बात करते हुए विराट ने कहा, "हमें अभी तीसरे टेस्ट के लिए सिराज के रिप्लेसमेंट पर फैसला करना है. मैं कोच और उप-कप्तान के साथ चर्चा करूंगा. लेकिन मुझे इस स्थिति में होने की खुशी है जहां हमारे पास इतने सारे विकल्प हैं."

0

केप टाउन में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड

  • रबाडा अपना 50वां टेस्ट मैच खेलेंगे. रबाडा ने अब तक 226 टेस्ट विकेट लिए हैं और जैक्स कैलिस से 65 पीछे दक्षिण अफ्रीका के सातवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

  • कोहली को 8,000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बनने के लिए 146 रनों की जरूरत है, जबकि रहाणे को 5000 तक पहुंचने के लिए 79 रन चाहिए. कोहली 100 कैच पूरे करने से दो कैच दूर हैं और रहाणे एक दूर हैं.

  • विराट कोहली राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ भारत के लिए साउथ अफ्रीका में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. वो इस मुकाम से सिर्फ 14 रन दूर है.

  • अश्निन टेस्ट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. वो कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 4 विकेट पीछे हैं.

  • भारत ने न्यूलैंड्स में कभी भी कोई टेस्ट नहीं जीता है, वहां खेले गए पांच मैचों में से तीन में हार मिली और दो ड्रॉ रहे. भारत को साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीत दर्ज करनी है तो ये तिलिस्म तोड़ना ही होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केप टाउन में पहली पारी का औसत स्कोर 340 है. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का जीत प्रतिशत 45% है.

टीमों में ये बदलाव संभव

वांडरर्स में जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसका मतलब यह होगा कि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज सरेल इरवी और रयान रिकेल्टन के लिए डेव्यू नहीं होगा, जबकि सीमर ग्लेनटन स्टुरमैन और सिसांडा मगला को भी अपनी बारी का इंतजार करना होगा.

दक्षिण अफ्रीका (संभावित 11): 1 डीन एल्गर (कप्तान), 2 एडेन मार्कराम, 3 कीगन पीटरसन, 4 रस्सी वैन डेर डूसन, 5 टेम्बा बावुमा, 6 काइल वेरेने (विकेटकीपर), 7 मार्को जानसेन, 8 केशव महाराज, 9 कगिसो रबाडा 10 डुआने ओलिवियर, 11 लुंगी एनगिडीक

चोट के चलते जोहान्सबर्ग टेस्ट से बाहर होने के बाद, कोहली वापस आ गए हैं. हनुमा विहारी के बाहर बैठने की सबसे अधिक संभावना है. कोहली ने ये पुष्टि की है कि वांडरर्स में हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे सिराज खेलने के लिए फिट नहीं हैं. ईशांत शर्मा या उमेश यादव उनकी जगह ले सकते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत (संभावित 11): 1 केएल राहुल, 2 मयंक अग्रवाल, 3 चेतेश्वर पुजारा, 4 विराट कोहली (कप्तान), 5 अजिंक्य रहाणे, 6 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 7 आर अश्विन, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 मोहम्मद शमी, 10 जसप्रीत बुमराह , 11 इशांत शर्मा/उमेश यादव

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×