भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने धमाकेदार शतक लगाया है. इस शतक के साथ ही कोहली ने नए साल की जबरदस्त शुरुआत की है. कोहली ने अपने करियर का 45वां शतक लगाया है, और इंटरनेशनल क्रिकेट की 73वीं सेंचुरी लगाई है. कोहली अब तक अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. कोहली के शतक के चलते भारत का स्कोर 350 रन के पार जा चुका है. इस शतक के साथ कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा. कोहली अब श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
कोहली का श्रीलंका के खिलाफ 9वां शतक है. वहीं,सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ 8 सेंचुरी लगाई हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एक और रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. विराट ने तेंदुलकर के घरेलु जमीन पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, विराट ने घरेलू मैदान पर 20वां शतक लगाया है, वहीं सचिन ने 164 मुकाबलों में 20 वनडे शतक जमाए थे. वहीं, विराट ने यह मुकाम 102 मैचों में हासिल कर लिया.
164 मैचों में 20 शतक - सचिन तेंदुलकर
102 मैचों में 20 शतक- विराट कोहली
69 मैचों में 14 शतक - हाशिम अमला
153 मैचों में 13 शतक- रिकी पोंटिंग
110 मैचो में 12 शतक- रॉस टेलर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)