ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SL | टीम इंडिया मजबूत,प्रदूषण और विराट के नाम रहा दूसरा दिन

दिन के दूसरे सत्र में खेल तीन बार रुका और इसी बीच भारत की टीम मैनेजमेंट ने परेशान होकर अपनी पारी घोषित कर दी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • विराट कोहली ने टेस्ट के दूसरे दिन जड़ा दोहरा शतक
  • प्रदूषण के कारण मास्क लगाकर श्रीलंकाई क्रिकेटर मैदान पर उतरे
  • खेल को दिन में कई बार रोकना पड़ा
  • भारत ने 536 रन बनाकर पारी घोषित कर दी
  • दूसरे दिन के अंत तक श्रीलंका ने तीन विकेट खोकर 131 रन बना लिए

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट मैच फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मैच में भारत की पकड़ बेहद मजबूत नजर आ रही है. श्रीलंका ने तीन विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं, इससे पहले टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 536 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरा दिन भी रहा भारत के नाम

श्रीलंकाई टीम दो दिन का खेल होने तक पूरी तरह से मेजबानों के दवाब में दिखी. उसने दूसरे दिन का अंत उसने 44.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 131 रनों के साथ किया. जबकि भारत ने अपनी पहली पारी भारी ड्रामे के बीच सात विकेट पर 536 रनों पर घोषित कर दी थी.

अपनी पहली पारी खेलने उतरी श्रीलंका को पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने झटका दिया. उन्होंने दिमुथ करुणारत्ने (0) को विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया. ईशांत ने धनंजय डी सिल्वा (1) को 14 के कुल स्कोर पर आउट कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया. चोटिल बल्लेबाज सादिरा समाराविक्रमा की जगह पारी की शुरूआत करने आए दिलरुवान परेरा ने मैथ्यूज के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की.

इसके बाद चंडीमल और मैथ्यूज ने श्रीलंकाई पारी को दिन का खेल खत्म होने तक संभाल लिया. मैथ्यूज ने 118 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के लगाए हैं.

श्रीलंकाई गेंदबाज ने शुरुआत में दर्ज कराई शिकायत

इस सत्र में श्रीलंका के पांच खिलाड़ी प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहन कर उतरे थे. खराब वातावरण की शिकायत श्रीलंका ने मैदानी अंपायरों से भी की.

भारत जब पांच विकेट खोकर 509 रनों पर था तभी श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू गमागे को परेशानी हुई और खेल रोका गया. इसी बीच श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने खराब वातावरण की शिकायत मैदानी अंपायरों से की, जिसके कारण तकरीबन 15 मिनट का खेल रुका.

मैच दोबारा शुरू हुआ और रविंचद्रन अश्विन (4) का विकेट गिरा. इसी बीच कप्तान कोहली भी अपने टेस्ट करियर के बेस्ट स्कोर 243 रनों पर लक्षण संदकाना की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दे दिए गए.

कई बार खेल रोका गया

कोहली के जाने के बाद एक बार फिर खेल रुका 127वें ओवर में श्रीलंका के टीम मैनेजर असंका गुरुसिंहा मैदानी अंपायरों से कुछ शिकायत करने लगे. उनके जाने के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मैदान पर कदम रखा और मैदानी अंपायरों से बात की.

पांच मिनट तक खेल रुकने के बाद मैच एक बार फिर शुरू हुआ, लेकिन पांच गेंद बाद श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल ने 10 खिलाड़ी होने के कारण मैच रोक दिया और इसी बीच श्रीलंका टीम के कोच निक पोथास मैदान पर आकर अंपायरों से बात करने लगे. इसी बीच भारतीय ड्रेसिंग रूम से कोहली ने परेशान होकर पारी घोषित कर दी. मैदान से जाते वक्त स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने श्रीलंकाई टीम की हूटिंग की और लूजर कहकर उन्हें हूट किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन भारत बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है.

कप्तान विराट कोहली ने करियर की 6वीं डबल सेंचुरी पूरी की है. इस मैराथन पारी से भारत दूसरे दिन के खेल के 21 वें ओवर तक 461 रन पर पहुंच चुका है. फिलहाल कोहली का साथ रोहित शर्मा (43) दे रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले दिन खेल का हाल

इससे पहले मुरली विजय और विराट कोहली ने शानदार खेल दिखाया. मुरली ने 267 गेंदों में 155 रन बनाए. वहीं विराट कोहली ने भी अपने करियर का 20 वां शतक बनाया. साथ ही कोहली ने अपने टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर 243 रन बनाए.

फिरोजशाह कोटला पर दमदार है भारत का रिकॉर्ड

फिरोजशाह कोटला ग्राउंड पर भारत 1987 से अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है. आखिरी बार भारत वेस्टइंडीज से मैच हारा था.

इस दौरान खेले गए 11 टेस्ट मैचों में भारत ने 10 जीते हैं. वहीं एक टेस्ट ड्रॉ रहा है. इस ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय बल्लेबाजों के पास बेहतरीन प्रदर्शन का बढ़िया मौका है.

क्विंट के मैच सेंटर पर देखें, पूरे आंकड़ों के साथ लाइव स्कोर

ये है टीम:

भारत: शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सामी, इशांत शर्मा

श्रीलंका: सदीरा समरविक्रमा, दिमुथ करुणारत्ने, धनंजय डि सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, निरोशन डिकवेला, रोशन सिल्वा, दिलरुवान परेरा, सुरंग लकमल, लक्ष्ण संदाकन, लाहिरु गेमेज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×