ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SRI: दूसरे दिन जडेजा के शतक से श्रीलंका के खिलाफ मजबूत स्थिति में भारत

IND vs SRI: भारत के 574 रनों पर पारी घोषित करने के बाद में श्रीलंका ने 43 ओवरों में चार विकेट खोकर 108 बना लिए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत के 574 रनों पर पारी घोषित करने के बाद में श्रीलंका ने 43 ओवरों में चार विकेट खोकर 108 बना लिए हैं. टीम अभी भी भारत से 466 रनों से पीछे है. पथुम निसानका (26) और चरित असलंका (1) क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने करियर का दूसरा शतक लगाया. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. वहीं, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चाय के बाद भारत के 574 रनों के जवाब में श्रीलंकाई टीम की पहली पारी में बेहद खराब शुरुआत रही, क्योंकि सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने और लाहिरु थिरिमाने ने 48 रनों की साझेदारी की, लेकिन अश्विन ने उन्हें पहला झटका दिया, जब थिरिमाने (17) को एलबीडब्ल्यू कर अपना शिकार बनाया. इसके बाद जल्द ही करुणारत्ने (28) को जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

तीसरे और चौथे नंबर पर आए निसानका और एंजेलो मैथ्यूज ने पारी को संभालने का प्रयास किया और दोनों ने मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए. लेकिन 62 गेंदों में 37 रनों की साझेदारी करने के बाद इस जोड़ी को बुमराह ने तोड़ा, जब मैथ्यूज (22) एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. इसके बाद, धनंजय डी सिल्वा (1) को आउट करके अश्विन ने दूसरी सफलता अपने नाम कीं. इस समय पर श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 104 रन बना लिए. टीम भारत से अभी भी 470 रन पीछे थी.

छठे नंबर पर आए चरित असलंका ने निसानका के साथ मिलकर लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम किया और यह सुश्निचित किया कि दूसरे दिन श्रीलंका को कोई और झटका न लगे. इसके साथ ही श्रीलंका ने दूसरे का खेल खत्म होने तक 43 ओवरों में चार विकेट गंवाकर 108 रन बना लिए है. निसानका (26) और असलंका (1) नाबाद पवेलियन लौटे हैं. श्रीलंकाई टीम भारत से अभी भी 466 रनों से पीछे है.

इससे पहले, दूसरे दिन 357/6 से आगे शुरुआत करते हुए जडेजा (45) और अश्विन (10) क्रीज पर मौजूद थे. इस दौरान सातवें विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 138 गेंदों में 100 रन की साझेदारी हुई. अश्विन ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 82 गेंदों में आठ चौके के साथ 61 रन की पारी खेली. लेकिन वह गेंदबाज लकमल के ओवर में आउट हो गए.

वहीं, जडेजा ने 160 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. अश्विन के बाद क्रीज पर आए जयंत यादव दो रन बनाकर गेंदबाज विश्वा फर्नाडो के ओवर में आउट हो गए. टीम के ऑलराउंडर जडेजा (175) और मोहम्मद शमी 20 रन बनाकर नाबाद रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×