हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

"भारत का दबदबा खत्म, हेड ने तोड़ा दिल" वर्ल्डकप में इंडिया की हार पर विदेश अखबारों में क्या छपा?

द गार्जियन ने लिखा कि "चुप्पी बता रही थी कि अजेय भारत फाइनल में कैसे बुरी तरह क्रैश हो गया."

Published
"भारत का दबदबा खत्म, हेड ने तोड़ा दिल" वर्ल्डकप में इंडिया की हार पर विदेश अखबारों में क्या छपा?
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

ICC वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहने वाले भारत को लेकर विदेशी मीडिया ने खूब छापा. पाकिस्तानी अखबरा डॉन ने लिखा कि हेड ने भारत का दिल तोड़ दिया. वहीं, विदेश अखबार द गार्जियन ने लिखा कि ये चुप्पी बताती है कि अजेय भारत फाइनल में कैसे बुरी तरह क्रैश हो गया. एपी ने छापा कि अब घरेलू पिच पर भारत का दबदबा खत्म हो गया, ये भारत और कोहली के लिए दुखद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेड ने तोड़ा भारत का दिल

पाकिस्तानी अखबर डॉन ने क्रिकेट विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार पर लिखा कि हेड ने भारत का दिल तोड़ दिया. भारत ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था, इसके बाद कोई भी बड़ा ICC खिताब अपने नाम नहीं किया. पिछले 10 साल के सूखे के समाप्त करने उतरे भारत के इरादों पर हेड और लाबुशेन ने पानी फेर दिया.

अखबार ने आगे लिखा कि कप्तान रोहित शर्मा बार-बार विकेट की तलाश में अपने गेंदबाजी क्रम को बदल रहे थे, लेकिन इसके बावजूद हेड भारतीय आक्रमण को विफल करने के लिए लाबुशेन के साथ मजबूती से खड़े रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये चुप्पी बताती है कि अजेय भारत फाइनल में कैसे बुरी तरह क्रैश हो गया

ऐसा नहीं होना चाहिए था. सभी घड़ियां बंद करो. स्टेडियम का नाम बदलो. डीजे की उत्साहित संगीतमय धुनों को बजाने से रोको. रोशनी, गुस्सा और सन्नाटे के दिन, भारत का विश्व कप, अजेय विश्व कप, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बेपटरी हो गया. शोर शराबे और एयर शो से शुरू हुआ ये टूर्नामेंट सन्नाटे में बदल गया.

कौन जानता था कि खामोशी भी एक लहर में आ सकती है? मोदी तुरंत ठंडे हो गए, हवा छत से ऊपर और बाहर की ओर दौड़ने लगी. 92,453 लोगों की खामोशी एक अद्भुत बात है, खामोशी अपने आप में एक इकाई है, जो शोर को निगल जाती है. कोहली खड़े रहे, फिर थोड़ी देर खड़े रहे, इतनी देर तक खड़े रहे कि पीछे मुड़कर देखने पर ऐसा लगा कि शायद उनकी नाटकीयता ने उस पल को उससे भी बेहतर बना दिया होगा.

ट्रैविस हेड ने एक सर्वकालिक महान एकदिवसीय पारियों में से एक चौंका देने वाले जोश और कौशल के साथ मैच जीतने वाली 137 रन की पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली और इंडिया के लिए दुखद, घरेलू पिच पर भारत का दबदबा खत्म

क्रिकेट वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को मिली हार पर AP (एसोसियेटेड एजेंसी) ने लिखा कि "विराट कोहली ने इंडियन टोपी से अपना चेहरा ढका हुआ था. रोहित शर्मा सिर झुकाकर चले गए. ऐसा महसूस हुआ कि भारतीय नीले रंग में डूबे हुआ 132,000 दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एकमात्र जयकार मैदान पर उत्साहित ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की ही थी, बाकी सब शांत थे.

ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठे विश्व कप खिताब का दावा करके एक दिवसीय क्रिकेट के राजा के रूप में अपना दर्जा फिर से हासिल कर लिया, जिससे कम स्कोर वाले फाइनल में छह विकेट की जीत के साथ अपने घरेलू टूर्नामेंट में भारत का दबदबा खत्म हो गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×