ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND ने थाईलैंड के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत, महिला एशिया कप के फाइनल में बनाई जगह

Women Asia Cup 2022: भारत ने लगातार 8वीं बार महिला एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप 2022 (Women's Asia Cup 2022) के सेमीफाइनल में थाईलैंड को 74 रनों से हर दिया है. थाईलैंड के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत के साथ ही भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई हैं. भारतीय टीम ने लगातार 8वीं बार महिला एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई हैं.

भारत और थाईलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां, भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 148 रन बनाए थे. जिसके जवाब में थाईलैंड की टीम 74 रन ही बना सकी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेफाली ने खेली मैच जिताऊ पारी  

भारतीय सलामी जोड़ी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े. टीम के 38 के स्कोर पर मंधाना 14 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गई. लेकिन दूसरे छोर पर शेफाली ने अपनी बल्लेबाजी जारी रखी. उन्होंने 28 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली. उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज ने 27 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 36 रन बनाए.

भारतीय गेंदबाजी के सामने नहीं टिक सकी थाईलैंड की टीम 

149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम ताश की पत्तों की तरह ढेर हो गई. भारतीय गेंदबाजी ने थाईलैंड के दोनों सलामी बैटर को 10 के स्कोर पर ही पवेलियन भेज दिया. थाईलैंड की टीम ने 21 के स्कोर पर अपने चार विकेट खो दिए थे. लेकिन फिर कप्तान नारूएमॉल चाईवाई (21 रन) और नट्टया बूचथम (21 रन) ने पांचवे विकेट लिए 42 रन जोड़े. हालांकि, इन दोनों की कोशिश के बावजूद थाईलैंड की पूरी पारी 74 रनों पर ही सिमट गई.

भारत की और से दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं, राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए. जबकि, स्नेह राणा, रेणुका सिंह और शेफाली वर्मा को एक-एक विकेट मिले.
0

महिला एशिया कप में भारत का दबदबा 

महिला एशिया कप की शुरुआत साल 2004 में हुई थी. तब से अब तक सात एशिया कप खेले जा चुके है. कमाल की बात है कि सात में से छह बार महिला एशिया कप पर भारतीय टीम का कब्जा रहा. पिछली बार 2018 में हुए महिला एशिया कप में भारत को फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×