दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने भारतीय टीम (India) को अंतिम और निर्णायक केपटाउन टेस्ट में 7 विकेट से मात देकर IND VS SA फ्रीडम ट्रॉफी सीरीज अपने नाम कर ली है. भारत की ओर से दूसरी पारी में मिले 212 रनों के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीकी टीम ने केवल 3 विकेट खोकर पार कर लिया. भारत की ओर से ऋषभ पंत के 100 रनों की शानदार नाबाद पारी बेकार गयी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत के भारत केपटाउन में कभी नहीं जीता है और 2007 में 211 के लक्ष्य का बचाव करते हुए दक्षिण अफ्रीका से हार गया था. गौरतलब है कि भारत कोहली की कप्तानी में कभी कोई टेस्ट नहीं हारा था जब लक्ष्य 139 से अधिक का रहा, लेकिन आज यह रिकॉर्ड टूट गया.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दो विकेट खोकर 101 रन बना लिए थे और टीम को जीतने के लिए 111 रनों की जरूरत थी. वहीं चौथे दिन भारत को जीतने के लिए 8 विकेट चटकाने थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)