एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला अभी जारी है. श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी खत्म हो गई है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 267 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत की पारी 48.4 ओवर में ऑलआउट हो गई.
भारत की इस पारी में काफी ड्रामा देखने को मिला. शुरुआत में बड़े बल्लेबाज बिना कोई कमाल दिखाए आउट हो गए, फिर जब लगा कि पारी लड़खड़ाने लगी तो ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी कर डाली. आइए देखते हैं भारत की पहली पारी कैसी रही.
भारत को लगे शुरूआती झटके
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारत ने शुरूआत ठीक-ठाक की. 4.2 ओवर तक 15 रन बनाए कि मैदान पर बारिश होने लगी. ये बारिश भारत के लिए अच्छी नहीं रही, क्योंकि इसके बाद आते ही पहले रोहित शर्मा फिर विराट कोहली आउट हो गए. रोहित ने सिर्फ 11 रन बनाए तो विराट कोहली ने 4. श्रेयस अय्यर भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 10वें ओवर में 14 रन के निजी स्कोर पर चलते बने.
शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के बड़े विकेट लिए, तो श्रेयस अय्यर को हारिस रउफ ने वापिस भेजा. श्रेयस अय्यर से उम्मीद थी, लेकिन 15वें ओवर में वे भी 10 रन बनाकर चलते बने. यहां 66 रन के स्कोर पर भारत के 4 विकेट गिर चुके थे.
ईशान-हार्दिक ने पारी को संभाला
4 विकेट गिरने के बाद भारत की पारी लड़खड़ाने लगी, लेकिन यहां से ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी हुई. ईशान ने 82 तो हार्दिक पांड्या ने 87 रनों की पारी खेली. ईशान 38वें और हार्दिक 44वें ओवर में आउट हुए. ईशान का विकेट हारिस रउफ ने लिया, जबकि हार्दिक पांड्या शाहीन शाह अफरीदी के शिकार बने.
भारत के निचले क्रम के खिलाड़ियों से इस मैच में रनों की दरकार थी, लेकिन कोई भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाया. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 14 रन बनाए तो शार्दुल ठाकुर भी महज 3 रन बनाकर चलते बने. कुलदीप यादव भी 4 ही रन बना पाए.
पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में सारे विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए. मैच में बारिश ने भी खलल डाला. बारिश के चलते 2 बार मैच बाधित हुआ, लेकिन इसके चलते ओवरों की कटौती नहीं देखने को मिली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)