ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SA: पहले वनडे में राहुल की कप्तानी का टेस्ट, वेंकटेश अय्यर को देंगे मौका?

शार्दुल ठाकुर/वेंकटेश अय्यर में से किसी एक को चुनना होगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत(India) और साउथ अफ्रीका(South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को यानी कल 19 जनवरी को पार्ल में खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी. विराट कोहली बतौर बल्लेबाज खलेंगे.आइए एक नजर डालते हैं कि कल पहले वनडे मैच में भारत किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन का मैदान पर उतरना तय है. ये दोनों बल्लेबाज भारत के लिए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग कर सकते हैं.

मिडिल ऑर्डर में होंगे ये नाम

मिडिल ऑर्डर की बात करें, तो नंबर तीन पर विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे.जबकि चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने उतरेंगे.

नंबर 6 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चयन होना तय है. वहीं, 7 नंबर पर शार्दुल ठाकुर/वेंकटेश अय्यर को मौका मिल सकता है. नंबर 8 पर अच्छी बैटिंग के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन स्पिन गेंदबाजी भी करेंगे. तेज गेंदबाजों के लिए इस प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज को जगह दी जा सकती है.

दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी

अब तक भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में कुल 34 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 22 में प्रोटियाज टीम जीती है. वहीं 10 मैचों में भारत जीतने में सफल रहा है. इसके अलावा दो मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं.भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अपने पिछले दौरे में 5-1 से वनडे सीरीज जीती थी. इससे पहले भारत को अफ्रीका में चार वनडे सीरीज में शिकस्त मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की संभावित प्लेइंग-11

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर/वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×