ADVERTISEMENTREMOVE AD

India vs Aus: मेलबर्न वनडे में 7 विकेट से जीत, सीरीज पर कब्जा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न वनडे की live updates के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

India vs Australia 3rd ODI live score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में वनडे में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की और तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. इतिहास में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में द्विपक्षीय वनडे सीरीज में मात दी है. सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी मात दी थी लेकिन आखिरी दोनों मैचों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया.

स्नैपशॉट

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 230 रन

युजवेंद्र चहल ने 42 रन देकर झटके 6 विकेट

भारत ने 49.2 ओवर में हासिल किया 231 का लक्ष्य

धोनी(87*), जाधव(61*) और कोहली(46*) बने जीत के हीरो

चहल बने ‘मैन ऑफ द मैच’ तो वहीं धोनी बने ‘मैन ऑफ द सीरीज’

4:21 PM , 18 Jan

मेलबर्न वनडे में भारत की जीत, सीरीज पर कब्जा

एमएस धोनी(87*) और केदार जाधव (61*) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने मेलबर्न वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से जीत ली.

एमएस धोनी और केदार जाधव के बीच चौथे विकेट के लिए 116 गेंदों में 121 रनों की साझेदारी हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:08 PM , 18 Jan

केदार जाधव की फिफ्टी

केदार जाधव की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है और उन्होंने आते ही अपना दम दिखा दिया है. जाधव ने फिफ्टी ठोक दी है औ टीम इंडिया मेलबर्न में जीत के करीब है.

भारत का स्कोर- 48 ओवर में 217/3 (धोनी 82* जाधव 50*), लक्ष्य-231

0
4:02 PM , 18 Jan

फिंच ने छोड़ा धोनी का कैच

48वें ओवर की पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने धोनी का कैच छोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां से मैच पलट सकती थी लेकिन......अब भारत को 17 गेंद पर चाहिए 25 रन

भारत का स्कोर- 47.1 ओवर में 206/3 (धोनी 76* जाधव 46*), लक्ष्य-231

3:52 PM , 18 Jan

24 गेंद पर चाहिए 33 रन

भारत का स्कोर- 46 ओवर में 198/3 (धोनी 71* जाधव 43*), लक्ष्य-231

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 18 Jan 2019, 7:50 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें