India vs Australia 3rd ODI live score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में वनडे में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की और तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. इतिहास में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में द्विपक्षीय वनडे सीरीज में मात दी है. सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी मात दी थी लेकिन आखिरी दोनों मैचों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 230 रन
युजवेंद्र चहल ने 42 रन देकर झटके 6 विकेट
भारत ने 49.2 ओवर में हासिल किया 231 का लक्ष्य
धोनी(87*), जाधव(61*) और कोहली(46*) बने जीत के हीरो
चहल बने ‘मैन ऑफ द मैच’ तो वहीं धोनी बने ‘मैन ऑफ द सीरीज’
मेलबर्न वनडे में भारत की जीत, सीरीज पर कब्जा
एमएस धोनी(87*) और केदार जाधव (61*) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने मेलबर्न वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से जीत ली.
एमएस धोनी और केदार जाधव के बीच चौथे विकेट के लिए 116 गेंदों में 121 रनों की साझेदारी हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
केदार जाधव की फिफ्टी
केदार जाधव की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है और उन्होंने आते ही अपना दम दिखा दिया है. जाधव ने फिफ्टी ठोक दी है औ टीम इंडिया मेलबर्न में जीत के करीब है.
भारत का स्कोर- 48 ओवर में 217/3 (धोनी 82* जाधव 50*), लक्ष्य-231
फिंच ने छोड़ा धोनी का कैच
48वें ओवर की पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने धोनी का कैच छोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां से मैच पलट सकती थी लेकिन......अब भारत को 17 गेंद पर चाहिए 25 रन
भारत का स्कोर- 47.1 ओवर में 206/3 (धोनी 76* जाधव 46*), लक्ष्य-231
24 गेंद पर चाहिए 33 रन
भारत का स्कोर- 46 ओवर में 198/3 (धोनी 71* जाधव 43*), लक्ष्य-231