ADVERTISEMENTREMOVE AD

IndVsAus 4th test: बारिश के चलते रुका चौथे दिन का खेल, लंच घोषित

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच सिडनी में चल रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन बारिश के चलते खेल शुरू नहीं हो पाया है 

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच सिडनी में चल रहे चौथे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन बारिश के चलते खेल शुरू नहीं हो पाया है. लगातार चल रही बारिश के चलते लंच घोषित कर दिया गया है. ग्राउंड पर कवर लगे हुए हैं. सीरीज के इस मैच में ऑस्ट्रेलियन टीम को बल्लेबाजी के लिए उतरना है. इससे पहले तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 236 रन बनाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंबे स्कोर का पीछा

ऑस्ट्रेलिया को अभी लंबे स्कोर का पीछा करना है, लेकिन उसने अपने शुरुआती 6 बल्लेबाज खो दिए हैं. अभी तक ऑस्ट्रेलिया भारत की पहली पारी के स्कोर 622/7 से 386 रन पीछे है. फिलहाल पीटर हैंड्सकॉम्ब(28*) और पैट कमिंस (25*) ऑस्ट्रेलिया के लिए मैदान में उतरेंगे. मैच को खराब रोशनी की वजह से 16.3 ओवर पहले ही रोक दिया गया था, जिसके बाद स्टंप्स का ऐलान हो गया.

0

कुलदीप ने झटके तीन विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 24 रनों के साथ की. उसके दोनों सलामी बल्लेबाज अच्छा खेल रहे थे और बिना किसी परेशानी के रन बना रहे थे. इस बीच गेंदबाजी पर आए कुलदीप यादव की एक गेंद पर उस्मान ख्वाजा शॉट को मिस टाइम कर गए और गेंद सीधे चेतेश्वर पुजारा के हाथों में गई. ख्वाजा का विकेट 72 के कुल स्कोर पर गिरा. उन्होंने 71 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 27 रन बनाए. कप्तान टिम पेन के तौर पर ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट गिरा. पेन को कुलदीप यादव ने बोल्ड किया. यादव अभी तक 3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौसम सुधरने के आसार

सिडनी में अब मौसम सुधरने के आसार हैं. जानकारी के मुताबिक अगर बारिश दोबारा शुरू नहीं हुई तो जल्द मैच शुरू हो सकता है. अंपायर्स ने पिच का निरीक्षण किया है और फिलहाल लंच घोषित कर दिया. अब लंच के बाद मैच शुरू होने की उम्मीद है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×