ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs Aus: टीम इंडिया ने फिर साबित किया, वर्ल्ड कप पर है हमारा हक

भारत की ऑस्ट्रेलिया पर ये 50वीं वनडे जीत भी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पहले बल्ले से जमकर बड़ा स्कोर खड़ा किया. फिर गेंदबाजों ने उस स्कोर को डिफेंड किया. इसमें साथ दिया बेहतरीन फील्डिंग ने. वर्ल्ड चैंपियन टीम के खिलाफ अगर जीतना है, तो ऐसे ही प्रदर्शन की जरूरत है. भारतीय टीम ने ओवल में बिल्कुल यही किया. शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन कर टीम इंडिया ने पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वर्ल्ड कप में ये चौथी जीत है, जबकि 137वें वनडे में 50वीं बार भारत ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन को हराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के दिए 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 316 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है, उसने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. इस जीत के बाद भारत तालिका में चार प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही. कप्तान एरॉन फिंच ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर सधी हुई शुरुआत की और टीम के स्कोर को 50 के पार ले गए. इस बीच दोनों के बीच दो रन लेने की कोशिश में तालमेल में कमी दिखी और 61 रन पर अस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच रन आउट हो गए. फिंच ने 35 गेदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन जड़े.

वॉर्नर ने पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर अपनी टीम की पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई. स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वॉर्नर 56 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 84 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके लगाए.

मैच के टर्निंग प्वाइंट

वॉर्नर के आउट होने के बाद आए उस्मान ख्वाजा ने तेजी से रन बनाने शुरू किए और स्मिथ के साथ मिलकर आस्ट्रेलिया को 200 के पार ले गए.

यहीं पर 37वें ओवर में मैच का टर्निंग प्वाइंट आया जब जसप्रीत बुमराह की गेंद पर गैर जरूरी शॉट खेलने की कोशिश में ख्वाजा 42 रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके बाद 40वें ओवर में भुवनेश्वर ने पहले स्टीव स्मिथ को और फिर आखिरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़े झटके दिए.

यहां से अखिरी 10 ओवर में आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 115 रनों की दरकार थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के विकेट लगातार गिरते रहे. ऑस्ट्रेलिया को ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल से धमाकेदार पारी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. मैक्सवेल 28 के निजी स्कोर पर चहल का दूसरा शिकार बने. उन्होंने 14 गेंदों पर पांच चौके लगाए.

भारत की ऑस्ट्रेलिया पर ये 50वीं वनडे जीत भी है.
उस्मान ख्वाजा के विकेट ने मैच को भारत की ओर झुका दिया
(फोटोः AP)

एलेक्स कैरी ने एक छोर संभाले रखा. बुमराह ने दूसरे छोर पर नाथन कूल्टर नाइल (4) को आउट करके आस्ट्रेलिया की मुश्किलें और बढ़ा दी. 50वें ओवर की पहली गेंद पर स्टार्क (3) और आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर ने जांपा (1) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 316 रन पर ढेर कर दिया.

भारत के लिए दोनों तेज गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट लिए. वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर अपना दम दिखाया और 2 विकेट लिए. टीम ने 2 शानदार रनाउट भी किए.

0

भारत की शानदार बल्लेबाजी

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. शिखर धवन ने अपने करियर का 17वां शतक जड़ा और रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 127 रन जोड़े.

रोहित शर्मा 57 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन कप्तान विराट कोहली और धवन ने रनों की रफ्तार को बनाए रखा.

इस बीच धवन ने 95 गेंद पर अपना 17वां शतक पूरा किया. वर्ल्ड कप में धवन का ये तीसरा शतक है. 109 गेंदों पर 16 चौके की मदद से 117 रन बनाकर धवन आउट हो गए. कप्तान विराट कोहली अपना 50वां अर्धशतक लगाया और 77 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े. विराट आखिरी ओवर की पांचवीं गेद पर आउट हुए.
भारत की ऑस्ट्रेलिया पर ये 50वीं वनडे जीत भी है.
धवन ने एक बार फिर दिखाया कि ICC टूर्नामेंट के हीरो वो ही हैं.
(फोटोः AP)

इनके अलावा चौथे नंबर पर उतरे हार्दिक पांड्या ने तूफानी पारी खेली और सिर्फ 27 गेंद पर 48 रन बना डाले. वहीं आखिर में एमएस धोनी ने भी 14 गेंद पर 27 और केएल राहुल ने 3 गेंद पर 11 रन बनाकर बड़े स्कोर तक पहुंचाने में खास भूमिका निभाई.

भारत का तीसरा मैच 13 जून को नॉटिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. न्यूजीलैंड ने अपने तीनों मैच जीते हैं और 6 प्वाइंट्स लेकर टेबल में टॉप पर है. इससे पहले प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड के सामने भारतीय टीम धराशायी हो गई थी. भारत उस मैच को जीतकर टेबल में शीर्ष पर जाने की कोशिश करेगा.

(IANS इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×