ADVERTISEMENTREMOVE AD

Aus Vs Ind:अश्विन और चोटिल विहारी ने कर दिखाया, सिडनी टेस्ट ड्रॉ

भारत की पूरी कोशिश क्रीज पर वक्त गुजारते हुए मैच ड्रॉ कराने की थी जिसमें टीम इंडिया सफल भी हो गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पांचवे दिन भारतीय खिलाड़ी हनुमा विहारी और आर अश्विन ने जबरदस्त धैर्य का प्रदर्शन दिया. हार के मुंह में पहुंच चुकी भारतीय टीम को दोनों खिलाड़ियों ने विपरीत परिस्थितियों से बाहर निकाला और सफलतापूर्वक क्रीज पर जमे रहते हुए मैच ड्रॉ कर दिया. 5 विकेट गिर जाने के बाद भारत की कोशिश मैच जीतने की नहीं रही थी बल्कि भारत की पूरी कोशिश क्रीज पर वक्त गुजारते हुए मैच ड्रॉ कराने की थी जिसमें टीम इंडिया सफल भी हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच काफी दिलचस्प रहा. पहली पारी में बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 338 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 244 रन ही बना सकी. इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट खोकर 312 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. अब टीम इंडिया को आखिरी पारी में 407 रनों का लक्ष्य दिया गया. विपरीत परिस्थितियों में भारत के लिए ये स्कोर हासिल करना बहुत मुश्किल था लेकिन रनों का पीछा करते हुए एक वक्त ऐसा लगने लगा कि भारत मैच जीत सका. पंत ने निचले क्रम में खेलते हुए 97 रन का बड़ा स्कोर भी बनाया.
0

पहली पारी

सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर वॉर्नर जल्दी आउट हो गए लेकिन पुकोवस्की और लेबुशेने ने मिलकर करीब डेढ़ सौ रन टीम के लिए जोड़े. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने शानदार प्रदर्शन किया और 131 रन ठोक डाले. इसी पूरी सीरीज में स्मिथ दबाव में थे लेकिन ये पारी खेलकर उन्होंने सारा दबाव रिलीज कर दिया. स्मिथ ही थे जो पारी को सम्हाले हुए थे. उनके नीचे आने वाले खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके. ऑस्ट्रेलिया ने पूरे 10 विकेट खोकर 338 रन बनाए.

पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत धीमी की, वहीं ओपनर रोहित शर्मा 26 रन पर ही आउट हो गए. लेकिन गिल और पुजारा क्रीज पर जमे रहे. दोनों ने अर्धशतक बनाए. वहीं निचले क्रम में पंत और जडेजा ने मिलकर थोड़े रन जुटाए. इस तरह भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए. भारत ऑस्ट्रेलिया से 94 रन पीछे रहा.

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वॉर्नर और पुकोवस्की ने ओपनिंग की दोनों ही ओपनर कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर में खेलने आए लेबुशेन और स्टीव स्मिथ ने मिलकर करीब डेढ़ सौ से ज्यादा रन जोड़े. निचले क्रम में ग्रीन और पेन ने भी टीम के लिए काफी रन जोड़ लिए इस तरह टीम ने 312 रन के स्कोर पर टीम घोषित कर दी.

इस वक्त तक टीम के 6 ही विकेट गिरे थे. लेकिन अब तक टीम इंडिया को आखिरी पारी में 407 रनों का लक्ष्य दिया जा चुका था. ऑस्ट्रेलिया को लगा कि इतने रन टीम इंडिया को रोकने के लिए काफी होंगे.

दूसरी पारी में भारतीय बैटिंग

भारत ने दूसरी पारी में काफी दिलचस्प और जिम्मेदारी भरा प्रदर्शन किया. ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को सधी शुरुआत दी. इसके बाद आए चेतेश्वर पुजारा ने भी भारतीय पारी को स्थिरता दी और खुद 77 रन बनाए. ऋषभ पंत ने शानदारी और तेज पारी खेलते हुए टीम के लिए 97 रन जोड़े.

टीम इंडिया ने चेंज किया गियर

इस वक्त तक भारत के पांच विकेट गिर चुके थे और जीत के लिए भारत को 210 से ज्यादा रन चाहिए थे. क्रीज पर थे चोटिल हनुमा विहारी और दूसरी छोर पर थे आर अश्विन, वो भी पूरी तरह से फिट नहीं है. यहां से टीम इंडिया ने बल्लेबाजी का गेयर चेंज किया. अब विहारी और अश्विन ने डिफेंसिंव खेल खेलना शुरू किया और कैसे भी करके वक्त काटने की रणनीति पर खेले. हनुमा विहारी के चोटिल होने की वजह से दोनों रन नहीं दौड़ सकते थे, इसलिए बेहतर था कि इस मैच को जब जीता नहीं जा सकता तो कम से कम ड्रॉ ही कराया जाए.

विहारी और अश्विन ने दिया धैर्य का परिचय

विहारी और अश्विन ने पूरे धैर्य के साथ बल्लेबाजी की. स्पिनर्स को खेलने का जिम्मा अश्विन ने उठाया और तेज गेंदबाजों का सामना हनुमा विहारी ने किया. दोनों ने बहुत ही कम रन दौड़े, ज्यादातर रन बाउंड्रीज से ही आए. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी के ओवर्स में ज्यादातर फील्डर्स बेट्समैन के ही इर्द गिर्द रखे और दबाव बनाने की पूरी कोशिश की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×