ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWG 2022 IND-AUS W Final: रोहित की पूरी पलटन ने एक फोन पर देखा मैच, फोटो वायरल

CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) के फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बावजूद भारतीय टीम सिल्वर मेडल जीतने में सफल रही. दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. भारत को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे, जो कि भारतीय टीम नहीं बना सकी और 9 रनों से मैच गंवा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस हार के बावजूद महिला क्रिकेट टीम ने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया. इस मैच के स्तर को इससे समझा जा सकता है कि पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम भी इस मैच का लुफ्त उठाते दिखे.

दरअसल, जिस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भीड़ रही थी. उसी दौरान भारतीय पुरुष टीम के खिलाड़ी फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेल रहे थे. पुरुष टीम ने मैच जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में मोबाइल पर कॉमनवेल्थ गेम्स का फाइनल देखा.

BCCI ने शेयर की तस्वीर 

BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम कॉमनवेल्थ गेम्स का फाइनल मैच का लुफ्त उठाते हुए दिख रहे हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर अब वायरल है.

BCCI ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “एजबेस्टन में कांटे की टक्कर! B 2022 फाइनल में Team India के मैच फॉलो करते सीनियर पुरुष टीम.”

0

बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था. जिसमें भारतीय टीम ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करा लिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत की टीम 152 रन ही बना सकी. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंदों में 65 रनों की पारी खेल मैच जिताने की पूरी की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×