भारत इतिहास रचने से बस एक कदम दूर है और पूरा देश 19 नवंबर का इंतजार कर रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार, 19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीम इंडिया इस अहम मुकाबले से पहले पूरी तरह तैयार है. जीत का जश्न मनाने के लिए सरकार से लेकर BCCI और आम जनता तक सब अपने-अपने तरीके से तैयारियों में लगे हैं. इस प्रीव्यू में हम आपको मैच से पहले इस बड़े मुकाबले की सारी जानकारी देते हैं...
अब तक कैसा रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया का सफर
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है. टीम इंडिया अब तक अजेय रही है. कोई भी टीम इस विश्व कप में भारत को हराने में कामयाब नहीं रही है. भारत अपने लगातार 10 मुकाबले जीतकर फाइनल तक पहुंचा है. सेमीफाइनल में भी भारत ने न्यूजीलैंड को 398 रनों का लक्ष्य दिया था और 70 रनों से मुकाबला अपने नाम किया.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टूर्नामेंट में दो शुरुआती मुकाबले हारने के बाद गजब की वापसी की और उसके बाद कोई मैच नहीं हारा. कंगारू 8 मैच लगातार जीतकर फाइनल तक पहुंचे हैं.
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया था. हालांकि इस मैच में कंगारुओं की बल्लेबाजी लड़खड़ाई थी और सिर्फ 137 रन पर आधी टीम आउट हो गई थी.
किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
भारत की तरफ से रोहित शर्मा टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश करेंगे. विराट कोहली इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 711 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस विश्व कप में 3 शतक और 5 अर्धशतक अपने नाम किए हैं. फाइनल मुकाबले में भी उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
मोहम्मद शमी गेंद से लगातार विरोधी टीम पर कहर बरपा रहे हैं. उन्होंने सेमीफाइनल मैच में भी 7 विकेट झटककर 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम किया. सिर्फ 6 मैचों में 23 विकेट लेकर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भी शमी पहले नंबर पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा भारत के लिए चुनौती बन सकते हैं. डेविड वॉर्नर ने इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक सबसे ज्यादा 528 रन बनाए हैं. एडम जैम्पा ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 22 विकेट हासिल किए हैं.
क्या हो सकती है प्लेइंग 11?
दोनों टीमों के फॉर्म को देखते हुए किसी भी तरफ से बदलाव की संभावना न के बराबर है. भारत अपनी वही टीम खिला सकता है जो सेमीफाइनल में खेली थी.
संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड.
क्या कहते हैं आंकड़े?
भारत और ऑस्ट्रेलिया ODI में अब तक 150 बार आमने-सामने आए हैं, जिसमें 57 बार भारत और 83 बार कंगारुओं ने बाजी मारी है. 10 मैच बेनतीजा रहे हैं. दोनों टीमों के बीच पिछले 5 ODI में 3 भारत और 2 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं.
ODI विश्व कप में अब तक दोनों टीमें 13 बार भिड़ी हैं, जिसमें 8 बार ऑस्ट्रेलिया और 5 बार भारत विजेता रहा है. मौजूदा विश्व कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 199 पर रोक दिया था और 6 विकेट से मैच अपने नाम किया था.
2003 का बदला लेने का मौका
हर भारतवासी चाहता है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर 2003 का बदला ले. 2003 विश्व कप के फाइनल में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस बार भारतीय टीम को परास्त कर पाना काफी मुश्किल है. टीम के सभी 11 खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं, और सभी के हौसले बुलंद हैं. 2003 और 2023 के पैटर्न की तुलना करें तो भारत की जीत की उम्मीद और बढ़ जाती है...
पिच और मौसम का हाल
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम की उसी पिच पर होगा जिसपर पिछले महीने भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ था. आम तौर पर ये बल्लेबजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन कई बार गेंद रुक कर आ सकती है.
अहमदाबाद के पिच क्यूरेटर ने पीटीआई को बताया, "315 रन का स्कोर डिफेंड करने लायक हो सकता है, क्योंकि बाद में बल्लेबाजी करना यहां मुश्किल होगा."
पिच से स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. इस मैदान पर खेले गए 32 ODI मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 237 रन है. पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 17 मैच जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैच जीते. इस टूर्नामेंट में यहां 4 मैच खेले गए लेकिन कोई भी टीम 300 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब नहीं रही.
पीएम मोदी रहेंगे मौजूद, BCCI की खास तैयारी
विश्व कप का फाइनल मैच होने के चलते दुनिया भर की निगाहें इस मैच पर रहेंगी. पीएम मोदी भी इस मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. इसके लिए BCCI ने भी खास तैयारी की है.
टॉस होने के बाद भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम मैदान के ऊपर करीब 10 मिनट तक एयर शो करेगी.
पहले ड्रिंक्स ब्रेक में गुजराती सिंगर आदित्य गढ़वी परफॉर्म करेंगे.
इनिंग्स ब्रेक में प्रीतम चक्रवर्ती,जोनिता गांधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकाशा सिंह और तुषार जोषी जैसे सितारों का परफॉर्मेंस होगा. इसमें डांस परफॉर्मेंस भी होगा.
दूसरी पारी के ड्रिंक्स ब्रेक में लेजर और लाइट शो देखने को मिलेगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार, मैच के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें साबरमती रिवर फ्रंट पर डिनर करेंगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी विश्व कप विजेता कप्तान फाइनल के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचेंगे और बीसीसीआई उन्हें सम्मानित करेगी.
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिसमें 1 लाख 32 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, इसके साथ ही डिजनी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)