ADVERTISEMENTREMOVE AD

U-19 WC Final: भारत-इंग्लैंड की महाभिड़ंत आज, टीम इंडिया की नजर 5वें खिताब पर

दोनों ही टीमों ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है और दोनों टीमें अब तक इस टूर्नामेंट में नहीं हारी हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच आज क्रिकेट के मैदान पर महाभिड़ंत होने वाली है. टीम इंडिया शनिवार, 5 फरवरी को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में इंग्लैंड से ICC U19 विश्व कप में फाइनल (U19 WC Final) में भिड़ेगी. भारत इस ब्लॉकबस्टर क्लैश में फेवरेट माना जा रहा है.

हालांकि, भारत और इंग्लैंड दोनों ही ऐसी टीमें हैं जो इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारी हैं. ऐसे में आज कौन सी टीम ट्रॉफी उठाएगी और कौन सी टीम खाली हाथ घर जाएगी, ये देखाना बेहद दिलचस्प होगा. हम प्रीव्यू के जरिए मैच से पहले आपको सभी पहलुओं से रूबरू कराते हैं..

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेड टू हेड में भारत आगे

U19 ODI में दोनों टीमों ने अब तक 49 बार एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेला है और उनमें से 8 U19 विश्व कप में खेले गए हैं. हेड टू हेड का रिकॉर्ड कुछ ऐसा है-

  • मैच: 49

  • भारत जीता: 37

  • इंग्लैंड जीता: 11

U19 वर्ल्ड कप में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

  • मैच: 8

  • भारत जीत: 6

  • इंग्लैंड जीता: 2

मौजूदा फॉर्म की बात करें तो दोनों ही टीमों ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है. भारत ने 8वीं बार U19 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया है और 4 बार ये खिताब जीत चुका है.

भारत ने इससे पहले 4 बार U19 वर्ल्ड कप जीता है जो इस तरह से है -

साल- कप्तान

2000- मोहम्मद कैफ

2008- विराट कोहली

2012-उन्मुक्त चंद

2018-पृथ्वी शॉ

दोनों टीमों के पास 'की' प्लेयर्स

दोनों पक्षों के पास हर स्थिति के लिए एक जैसे खिलाडी हैं. जैकब बेथेल और अंगक्रिश रघुवंशी जैसे, दोनों टीमों के पास आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं. मिडिल ऑर्डर में कप्तान टॉम पर्स्ट और यश ढुल हैं जिन्होंने पारी की शुरुआत करने और बड़े रन बनाने का जज्बा दिखाया है.

जोशुआ बॉयडेन और रवि कुमार में के रूप में प्रतियोगिता के दो सबसे होनहार बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज भी मौजूद हैं और दोनों निचले क्रम में अंतिम दस ओवरों में तेजी से रन बनाने की भी क्षमता रखते हैं.

दोनों टीमों की जर्नी में एक अंतर है कि इंग्लैंड यहां तक आसानी से पहुंच गया जबकि भारत कोरोना से जूझकर पहुंचा है. एक मैच में तो हालत ये हो गई थी कि टीम के 6 खिलाड़ी पॉजिटिव थे और टीम बनाने के लिए पूरे 11 खिलड़ी ही बचे थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन  खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें

  • रेहान अहमद इंग्लैंड के सेट-अप में हमलावर लेगस्पिनर हैं. उन्होंने अपने तीन मैचों में से हर मैच में चार विकेट लिए हैं और उनका गेंदबाजी औसत 9.91 है.

  • इस टूर्नामेंट में 24 रन के बल्लेबाजी औसत के साथ, भारत के सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह का प्रदर्शन काफी फीका रहा है, खासकर इससे पहले के टूर्नामेंट में रन बनाने के बाद.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 उतारने की स्थिति में हैं. अगर पिच से स्पिनरों को थोड़ी मदद मिलती है तो इंग्लैंड बाएं हाथ के स्पिनर फतेह सिंह को खिला सकता है, जबकि भारत की उसी प्लेइंग 11 के साथ खेलने की उम्मीद है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत (संभावित): 1 हरनूर सिंह, 2 अंगरीश रघुवंशी, 3 शेख रशीद, 4 यश ढुल (कप्तान), 5 सिद्धार्थ यादव, 6 राज बावा, 7 कौशल तांबे, 8 दिनेश बाना (विकेटकीपर), 9 राजवर्धन हैंगरगेकर, 10 विक्की ओस्तवाल , 11 रवि कुमार

इंग्लैंड (संभावित): 1 जॉर्ज थॉमस, 2 जैकब बेथेल, 3 टॉम पर्स्ट (कप्तान), 4 जेम्स रेव, 5 विलियम लक्सटन, 6 जॉर्ज बेल, 7, रेहान अहमद, 8 एलेक्स हॉर्टन (विकेटकीपर), 9 थॉमस एस्पिनवाल, 10 जेम्स बिक्री, 11 जोशुआ बॉयडेन

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ रोचक आंकड़े

  • भारतीय स्पिनरों ने पांच मैचों में 12.34 की औसत से 26 विकेट लिए हैं, जो इस टूर्नामेंट की सभी टीमों में बेस्ट है. इंग्लैंड का स्पिनरों का औसत तीसरा बेस्ट है.

  • रेहान अंडर-19 विश्व कप में तीन बार चार विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं.

  • इंग्लैंड और भारत ही ऐसी दो टीमें हैं जिनके बीच टूर्नामेंट में औसतन 45 रन से ज्यादा की ओपनिंग पार्टनरशिप है.

  • गेंद के साथ, भारत का पहला विकेट लेने से पहले का औसत 4.20 रन है जो बेस्ट है. इंग्लैंड अपना पहला विकेट लेने से पहले 7.20 रनों के औसत के साथ दूसरे नंबर पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×