ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND v NZ: एजाज पटेल ने लिए 10 विकेट तो भारत ने दिया करारा जवाब, देखिए दिन का हाल

Mumbai Test | दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने न्यूजीलैंड पर 332 रनों की बढ़त बना ली.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने न्यूजीलैंड पर 332 रनों की बढ़त बना ली. भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी की शुरुआत करने आए. दोनों बल्लेबाज बिना 38 और 29 रनों के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 69/0 का स्कोर खड़ा किया है.

दूसरे दिन का खेल बड़ा ही रोचक रहा. आइए देखते हैं दूसरे दिन के हाईलाइट्स (Day 2 Highlights)...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एजाज पटेल ने लिए 10 विकेट 

मुंबई में जन्मे एक भारतवंशी कीवी खिलाड़ी एजाज पटेल ने मुकाबले के दूसरे दिन पूरी भारतीय टीम को अकेले दम पर वापस पवेलियन भेज दिया. अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एजाज पटेल तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 22 साल बाद एक पारी में 10 विकेट झटके हैं.

उनके अलावा इंग्लैंड के खिलाड़ी जिम लेकर और भारत के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने ये कारनामा कर दिखाया था. एजाज के शानदार प्रयास ने भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की 311 गेंदों की शानदार 150 रनों की पारी को पीछे छोड़ दिया, जिसमें 17 चौके और चार छक्के शामिल थे.

एजाज पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने विदेशी जमीन पर 10/119 के अपने आंकड़ों के साथ, पटेल इंग्लैंड के जिम लेकर (1956) और भारत के अनिल कुंबले (1999) के बाद तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने विरोधी टीम को अकेले ही आउट कर दिया.
एजाज पटेल ने 10 विकेट लिए लिए तो भारत ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 62 रनों पर ऑलआउट कर दिया जो न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ एक पारी में सबसे कम स्कोर है.

भारत ने न्यूजीलैंड को 62 रनों पर किया ढेर

न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने दस विकेट लेकर भारतीय टीम को 325 रनों पर रोक दिया. वहीं, जबाव में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की टीम को 62 रनों में समेट दिया, जिसमें आर अश्विन ने 4 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट, अक्षर पटेल ने 2 विकेट और जयंत यादव ने 1 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर ला दिया.

भारत की पहली पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा. उन्होंने 311 गेंदों का सामना कर 4 छक्के और 17 चौकों की मदद से 150 रन बनाए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं, अक्षर पटेल ने 52 रन की पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया. न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने अपने 47.5 ओवर में 119 रन देकर भारतीय टीम के 10 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×