ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ: भारतीय बल्लेबाजी में कौन बन रहा कमजोरी, टीम पर क्या दबाव? | SWOT Analysis

IND vs NZ, World Cup 2023 Semifinal: भारतीय टीम ने लगातार 9 मैच जीतकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमें फाइनल का टिकट पाने के लिए पहले सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी.

दोनों टीमें इस बड़े मैच की तैयारी कर रही हैं. भारत लीग स्टेज के अपने सारे मैच जीतकर गजब के फॉर्म में है, तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड भारत के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है.

इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम का SWOT एनालिसिस...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ताकत

कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम पूरी तरह से संतुलित नजर आ रही है. भारतीय टीम ने लगातार 9 मैच जीतकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया और सबसे पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. भारतीय बल्लेबाज भी शानदार फॉर्म में हैं - खासकर विराट कोहली (594 रन), कप्तान रोहित शर्मा (503 रन), श्रेयस अय्यर (421 रन) और केएल राहुल (347 रन).

भारतीय गेंदबाजों ने इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान किया है. टूर्नामेंट की शुरुआत में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चोटिल होकर बाहर होने के बावजूद, जसप्रीत बुमराह (17 विकेट), मोहम्मद शमी (16 विकेट), रवींद्र जड़ेजा (16 विकेट), कुलदीप यादव (14 विकेट) और मोहम्मद सिराज (12 विकेट) ने किसी भी विरोधी टीम को अपने सामने टिकने नहीं दिया. ये गेंदबाज सेमीफाइनल में भी भारत की बड़ी ताकत होंगे.

कमजोरियां

भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन कुछ चीजों को लेकर अभी भी चिंताएं हैं. सूर्यकुमार यादव अब तक विश्वास जगाने वाला प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन अपनी काबिलियत के मुताबिक वे अपना प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. अगर शुरुआती विकेट जल्दी गिर जाएं तो भारतीय मध्यक्रम पर बड़ा दबाव आ सकता है. सूर्या ने इस विश्व कप में अपने 5 मैचों में सिर्फ 87 रन बनाए हैं.

भारत के ऊपर भारत में विश्व कप जीतने का दबाव भी होगा. अबतक के प्रदर्शन से फैंस को उम्मीद लग गई है कि भारत इस विश्व कप में अब ट्रॉफी जरूर उठाएगा.

मौके

टीम खिताब तक पहुंचने के लिए अच्छी स्थिति में है. 2019 के विश्व कप में भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर ही भारत हो गया था. अब भारत के पास मौका है कि वो न्यूजीलैंड से न सिर्फ उस हार का बदला ले, बल्कि फाइनल का टिकट भी बुक कर ले. ये रोहित शर्मा की टीम के लिए विश्व कप नॉकआउट जिंक्स तोड़ने का भी एक मौका है. पिछली 2 बार से भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच रही है, लेकिन खिताब तक नहीं पहुंच पा रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खतरे

नॉकआउट स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मेजबान भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है. भारत इस सीजन लीग स्टेज में 2003 के बाद पहली बार विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब रहा था.

लॉकी फर्ग्यूसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि दोनों टीमें 2019 के मैचअप से काफी अलग हैं और जो टीम उस दिन अच्छा प्रदर्शन करेगी वो मैच जीतेगी.

भारतीय टीम को सावधान रहना होगा. नौ मैचों में अजेय रहने के बाद, भारत को अति आत्मविश्वास से बचना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×