एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में न्यूजीलैंड पर सुपर ओवर भारी पड़ गया. टी20 की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक न्यूजीलैंड को अपने ही घर में लगातार तीसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा. करीब 6 महीने पहले लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में सुपर ओवर टाई होने के बावजूद वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूका न्यूजीलैंड, एक बार फिर सुपर ओवर का शिकार हो गया. इस बार सुपर ओवर में की गई एक गलती उन पर भारी पड़ी और मैच के साथ ही सीरीज भी हाथ से निकल गई.
हैमिल्टन में हुए सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179 रन बनाए. रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 65 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन के 95 रन की मदद से मैच लगभग जीत ही लिया था, लेकिन मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी कर मैच टाई करवा दिया.
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. सुपर ओवर के नियम के तहत मुख्य मैच में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम ही सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करती है. इसके बाद दोनों टीमों की 6-6 गेंद कुछ इस तरह घटीं-
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के लिए बेहतरीन पारी खेलने वाले विलियमसन और मार्टिन गप्टिल क्रीज पर उतरे. भारत की तरफ से गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को मिली. बुमराह इस मैच में काफी महंगे साबित हुए और यही सुपर ओवर में भी दिखा.
- पहली गेंद- बुमराह की गेंद को मिडविकेट पर खेलकर केन विलियमसन ने 1 रन लिया.
- दूसरी गेंद- बुमराह की तेज फुल टॉस गेंद को गप्टिल भुनाने में नाकाम रहे और लॉन्ग ऑन की तरफ सिर्फ 1 रन ले सके.
- तीसरी गेंद- विलियमसन ने ऑफ स्टंप से बाहर निकलते हुए अपने दाएं घुटने पर बैठकर बुमराह की फुल लेंथ गेंद को स्क्वेयर लेग बाउंड्री के बाहर 6 रन के लिए भेज दिया.
- चौथी गेंद- विलियमसन ने लेग स्टंप की तरफ पीछे हटते हुए जगह बनाने की कोशिश की. बुमराह ने उसी दिशा में फुल टॉस गेंद डाली, जिसे केन ने मिड ऑफ सर्किल के ऊपर से 4 रन के लिए भेज दिया.
- पांचवी गेंद- बुमराह की शॉर्ट गेंद को थर्डमैन की ओर खेलने की कोशिश में विलियमसन नाकाम. दोनों ने बाई का 1 रन ले लिया.
- छठीं गेद- बुमराह ने एक और फुल टॉस गेंद कराई लेकिन गप्टिल ने अपने लिए जगह बनाई और लॉन्ग ऑन की ओर 4 रन जड़ दिया.
न्यूजीलैंड ने अपने सुपर ओवर में 17 रन बनाए.
भारत का सुपर ओवर, न्यूजीलैंड की गलती
वहीं भारत की तरफ से सुपर ओवर में 18 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल उतरे. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी गेंद लेकर उतरे, लेकिन पहली ही गेंद पर न्यूजीलैंड ने एक बड़ी गलती कर दी और वही आखिर में उन पर भारी पड़ी.
- पहली गेंद- साउदी की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद मिडविकेट की ओर गई. रोहित और राहुल एक रन पूरा कर दूसरे रन के लिए लौटे. रोहित ने क्रीज पर पहुंचने के लिए डाइव लगाई, लेकिन विकेटकीपर टिम सेइफर्ट फील्डर के थ्रो को नहीं पकड़ पाए और रोहित रन आउट होने से बच गए. भारत को 2 रन मिले.
- दूसरी गेंद- साउदी की ऑफ स्टंप पर लंबी गेंद, लेकिन रोहित एक बार फिर शॉट लगाने में नाकाम रहे. स्क्वेयर लेग पर 1 रन मिला.
- तीसरी गेंद- साउदी की फुल टॉस गेंद को राहुल ने ऑफ स्टंप से बाहर निकलकर डीप स्क्वेयर लेग की ओर 4 रन के लिए भेज दिया. अब भारत को जीत के लिए 3 गेंद पर 11 रन की जरूरत थी.
- चौथी गेंद- जगह बनाकर खेलने की कोशिश में राहुल गेंद बड़ा शॉट नहीं लगा पाए और साउदी की लंबी गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेलकर 1 रन ही ले पाए.
भारत को आखिरी 2 गेंद में जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी.
- पांचवी गेंद- स्ट्राइक पर मौजूद थे रोहित शर्मा. साउदी ने यॉर्कर कराने की कोशिश की लेकिन रोहित ने पहले ही जगह बना ली थी और लॉन्ग ऑन पर 6 रन जड़ दिए.
- छठीं गेंद- एक बार फिर साउदी की यॉर्कर की कोशिश नाकाम और रोहित ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर एक और बड़ा शॉट जड़कर 6 रन बटोर लिए.
रोहित के इस शॉट के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीसरा मैच जीत लिया और टी20 इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज भी जीत ली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)