ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind Vs Pak: बुमराह के 'तूफान' से हारा पाकिस्तान, जीत के साथ टॉप पर पहुंचा हिंदुस्तान

Ind Vs Pak: भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

India Vs Pakistan: आईसीसी टी 20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) के 18वें मुकाबले में टीम इंडिया ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 6 रन की रोमांचक जीत हासिल की. इस मैच के हीरो रहे भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जिनकी करिश्माई बॉलिंग की बदौलत टीम इंडिया ने हारी बाजी पलट दी और टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ग्रुप 'ए' में अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की किस्मत यहां भी उसका साथ नहीं रही और दोनों ओपनर रोहित शर्मा और विराट कोहली तीन ओवर के अंदर पवेलियन चले गए. कोहली को 4 रन के निजी स्कोर पर नसीम शाह ने उस्मान खान के हाथों कैच कराकर मैदान से बाहर भेजा तो वहीं रोहित 13 रन पर शाहीन अफरीदी का शिकार बनें.

Ind Vs Pak: भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

शाहीन शाह आफरीदी ने एक विकेट लिया.

(फोटो: ICC/X)

दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने थोड़ी देर पारी को संभाला और 39 रन का साझेदारी की लेकिन शाह ने पटेल को 20 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद आए सूर्य कुमार यादव के साथ पंत ने कुछ हाथ खोले लेकिन 'SKY' भी 7 रन के स्कोर पर हारिस रऊफ का शिकार बन गए. सूर्या का विकेट जाने के बाद आए बल्लेबाज हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और रविंद्र जेडजा भी जल्द ही पवेलियन लौट गए, जिसकी वजह से टीम इंडिया 19 ओवर में ही ऑल आउट हो गई.

Ind Vs Pak: भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

मैच को बाद रोहित शर्मा ने क्राउड सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया.

(फोटो: ICC/X)

पाकिस्तानी बॉलर्स की शानदार गेंदबाजी के आगे भारतीय पारी 119 पर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 42 रन की पारी खेली. भारतीय बल्लेबाजी का स्तर मैच में इतना खराब रहा कि उसके सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, जिसमें से दो बिना खाता खोले ही आउट हो गए.

Ind Vs Pak: भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

टीम इंडिया की तरफ से विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 42 रन की पारी खेली.

(फोटो: जय शाह/X)

पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और हारिस रउफ ने 21-21 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके. मोहम्मद आमिर को दो और शाहीन शाह आफरीदी को एक विकेट मिला.

पाकिस्तान की धीमी शुरुआत

120 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने धीमी शुरुआत की. विकेटकीपर रिजवान और कप्तान बाबर आजम पहले 4.4 ओवर में 26 रन ही जोड़ पाए. इसके बाद बुमराह ने एक खूबसूरत गेंद पर कप्तान आजम (13) को सूर्या के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. इसके बाद रिजवान और उस्मान के बीच दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी बन रही थी कि तभी अक्षर पटेल ने उस्मान को 12 रन पर एलबीडब्लू आउट कर पार्टनरशिप को तो़ड़ दिया.

Ind Vs Pak: भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

बुमराह ने चार ओवर में मात्र 14 रन देकर तीन विकेट झटके.

(फोटो: BCCIX)

टीम इंडिया ने 15 रन के भीतर तीन बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर पाकिस्तान टीम की कमर तोड़ दी.
Ind Vs Pak: भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

हार्दिक पांड्या ने 24 रन पर दो विकेट लिए.

(फोटो: BCCIX)

बुमराह फिर बने हीरो

इस मैच में जसप्रीत बुमराह के एक बार फिर हीरो बने, जिसकी बदौलत टीम इंडिया पाकिस्तान को लक्ष्य के पहले रोकने में सफल हुई. दरअसल, पाकिस्तान टीम को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 21 रन चाहिए थे लेकिन बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया. 19वें ओवर में बुमराह ने तीन रन देकर 1 विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया.

Ind Vs Pak: भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

19वें ओवर में बुमराह ने तीन रन देकर 1 विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया.

(फोटो: BCCIX)

वहीं, 20वें ओवर की शुरुआत अर्शदीप सिंह ने भी शानदार की. सिंह ने पहली ही गेंद पर इमाम वसीद को विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराकर मैदान से बाहर भेज दिया. इसके बाद दूसरी और तीसरी गेंद पर सिर्फ दो रन आए जबकि चौथी और पांचवीं गेंद को नसीम ने सीमा रेखा के बाहर भेज कर मैच में कुछ रोमांच लाने की कोशिश की, लेकिन आखिरी गेंद पर सिंगल के साथ टीम इंडिया ने मुकाबले को जीत लिया.

Ind Vs Pak: भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

अर्शदीप सिंह को एक मिला.

(फोटो: PTI)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
टीम इंडिया के गेंदबाजों की शानदार बॉलिंग के बदौलत पाकिस्तान 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना पाई और इस तरह उसे विश्व कप में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

'प्लेयर ऑफ द मैच' बने जसप्रीत बुमराह

भारत की जीत के नायक रहे प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह. जिन्होंने जब जरूरत पड़ी तब विकेट निकाला. बुमराह ने चार ओवर में मात्र 14 रन देकर तीन विकेट झटके. हार्दिक पांड्या ने 24 रन पर दो विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया.

Ind Vs Pak: भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.

(फोटो: जसप्रीत बुमराह/x)

भारत की टी 20 विश्व कप में आठ मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ यह सातवीं जीत है. मैच के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×