टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में 24 अक्टूबर को भारत (India) के खिलाफ होने वाले मैच के लिए लिए पाकिस्तान (Pakistan) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम में मोहम्मद रिजवान, आसिफ अली, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब, हसन अली, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस और हैदर अली को टीम में शामिल किया है. अभी पाकिस्तान ने 12 खिलाड़ियों का ऐलान किया है, इनमें से अब 11 खिलाड़ी चुने जाएंगे.
24 अक्टूबर शाम 7.30 बजे से होने वाले मैच के लिए पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान ने अभी 12 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया है, इनमें से अब प्लेइंग-11 चुनी जाएगी.
पाकिस्तानी टीम में लंबे समय के बाद शोएब मलिक की वापसी हुई है और सीनियर खिलड़ी मोहम्मद हफीज को भी पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया है. शोएब मलिक ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था.
दोनों टीमों के लिए मुकाबला काफी अहम है क्योंकि दोनों ही टीमों का ये पहला मैच है, ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी.
वर्ल्ड कप में भारत से कभी नहीं जीता पाकिस्तान
क्रिकेट इतिहास में कभी भी पाकिस्तान, भारत से नहीं जीता है. टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत-पाकिस्तान के बीच 5 मुकाबले हुए हैं और सभी भारत ने जीते हैं. मतलब रिकॉर्ड में भारत पाकिस्तान से कहीं आगे है, लेकिन टी20 में कुछ भी हो सकता है. इसलिए भारत फेवरेट तो है लेकिन अच्छा खेल दिखाना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)