ADVERTISEMENTREMOVE AD

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान ने टीम का ऐलान किया

T20 World Cup 2021 में 24 अक्टूबर में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में 24 अक्टूबर को भारत (India) के खिलाफ होने वाले मैच के लिए लिए पाकिस्तान (Pakistan) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम में मोहम्मद रिजवान, आसिफ अली, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब, हसन अली, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस और हैदर अली को टीम में शामिल किया है. अभी पाकिस्तान ने 12 खिलाड़ियों का ऐलान किया है, इनमें से अब 11 खिलाड़ी चुने जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

24 अक्टूबर शाम 7.30 बजे से होने वाले मैच के लिए पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान ने अभी 12 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया है, इनमें से अब प्लेइंग-11 चुनी जाएगी.

0
पाकिस्तानी टीम में लंबे समय के बाद शोएब मलिक की वापसी हुई है और सीनियर खिलड़ी मोहम्मद हफीज को भी पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया है. शोएब मलिक ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था.

दोनों टीमों के लिए मुकाबला काफी अहम है क्योंकि दोनों ही टीमों का ये पहला मैच है, ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप में भारत से कभी नहीं जीता पाकिस्तान

क्रिकेट इतिहास में कभी भी पाकिस्तान, भारत से नहीं जीता है. टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत-पाकिस्तान के बीच 5 मुकाबले हुए हैं और सभी भारत ने जीते हैं. मतलब रिकॉर्ड में भारत पाकिस्तान से कहीं आगे है, लेकिन टी20 में कुछ भी हो सकता है. इसलिए भारत फेवरेट तो है लेकिन अच्छा खेल दिखाना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें