ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvSA 2nd Test: टॉस जीतकर भारत ने चुनी बैटिंग,उमेश को टीम में जगह

भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीत लिया है. कप्तान विराट कोहली ने पुणे में गुरुवार 10 अक्टूबर को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम में इस मैच के लिए एक बदलाव किया गया है. ऑलराउंडर हनुमा विहारी की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं साउथ अफ्रीका ने भी टीम में एक बदलाव किया है. स्पिनर डेन पीट की जगह तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे को टीम में शामिल किया है.

बतौर कप्तान ये विराट कोहली का 50वां टेस्ट मैच है. कोहली ने अभी तक 29 टेस्ट जीते हैं, जबकि सिर्फ 10 में हार का सामना करना पड़ा है. बाकी 10 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. विराट से पहले सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (60) ने भारत के लिए 50 से ज्यादा टेस्ट में कप्तानी की थी.

भारत ने विशाखापत्तनम में हुए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 203 रन से हरा दिया था. इसके साथ ही 3 मैच की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. भारत की कोशिश सीरीज में अपनी बढ़त को दोगुना करने की होगी तो वहीं साउथ अफ्रीका बराबरी की फिराक में होगी.

पुणे टेस्ट में प्लेइंग इलेवनः

भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.

साउथ अफ्रीका : एडिन मारक्रम, डीन एल्गर, थेयुनिस डि ब्रूयन, टेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), फाफ डु प्लेसि (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), वर्नन फिलेंडर, सेन्युरन मुथुसामी, केशव महाराज, एनरिक नोर्टजे और कगिसो रबाडा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×