ADVERTISEMENTREMOVE AD

India vs SA:भारत की हार पर फैंस बोले-कोहली ने कोई कप्तान तैयार नहीं किया

साउथ अफ्रीका ने भारत को रामांचक मुकाबले में 4 रनों से हराते हुए वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत का साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) दौरा रविवार 23 जनवरी को आखिरी वनडे मैच में 4 रनों की हार के साथ के साथ खत्म हो गया. टीम इंडिया ने ये सीरीज 0-3 से गंवा दी. भारत के ओडीआई कप्तान के रूप में केएल राहुल (KL Rahul) की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही और वो शुरुआती 3 वनडे हारने वाले पहले भारतीय ओडीआई कप्तान बन गए.

टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम को ओडीआई से उम्मीद थी. लेकिन इसमें भी शुरुआती दो मैच हारने के बाद आखिरी मैच में जीत की कुछ उम्मीद दिखाई दी, लेकिन जीत अभी भी दूर ही रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंजबाजी का फैसला लिया था. साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत के सामने 287 रनों का लक्ष्य रखा. टीम इंडिया ने कोशिश अच्छी की और जीत के लिए आखिरी ओवर में 6 रनों की दरकार थी, हालांकि भारत के पास सिर्फ 1 विकेट बाकी था. ये विकेट भी गिर गया और भारत साउथ अफ्रीका से खाली हाथ लौट आया.

इस हार से फैंस में खासी निराशा देखने को मिली, आइए देखते हैं इस हार पर भारतीय फैंस की क्या प्रतिक्रिया रही.

फैंस ने पूछे ये सवाल 

भारत की हार के बाद एक क्रिकेट फैन ने कहा कि इस वनडे सीरीज में कुछ बातें पल्ले नहीं पड़ीं.

"1 -जब रोहित और शिखर के आने के बाद राहुल को मध्यक्रम में ही खेलना है, तो ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग में चांस क्यों नहीं दिया राहुल ने. 2 -वेंकटेश अय्यर को ऑलराउंडर के तौर पर दो मैच खिलवाये, जिसमें एक में बॉलिंग नहीं दी उसे

0

'कोहली ने कोई कप्तान तैयार नहीं किया'

केएल राहुल की कप्तानी से खफा एक फैन ने विराट से ही सवाल करते हुए लिखा-

"धोनी ने टीम को आगे ले जाने के लिए कोहली को तैयार किया, लेकिन कोहली ने किसे तैयार बनाया….. किसी को?? कोई नहीं इसलिए यह निराशाजनक प्रदर्शन"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गायकवाड़ को मौका क्यों नहीं

एक फैन ने टीम में रुतुराज गायकवाड़ का चयन ना होने पर सवाल उठाते हुए लिखा,

रुतुराज गायकवाड़ को तीसरे वनडे में मौका नहीं देना उचित नहीं है, विजय हजारे में अपना प्रमुख प्रदर्शन करने के बाद भी, उन्हें घरेलू श्रृंखला में मौका मिलने की उम्मीद थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की हार से निराश एक दर्शक ने मघ्य क्रम में धोनी, रैना और युवराज को मिस किस करते हुए लिखा.

"जाने कहां गए वो (मध्य क्रम वाले) दिन"

राहुल की कप्तानी की तुलना राहुल गांधी से 

एक फैन ने केएल राहुल की कप्तानी की तुलना राहुल गांधी की राजनीति से कर दी. उसने लिखा,

"सीरीज में केएल राहुल का प्रदर्शन उतना ही अच्छा रहा, जितना राजनीति में राहुल गांधी का"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×