ADVERTISEMENTREMOVE AD

साउथ अफ्रीका से अब ODI में भिड़ेगी टीम इंडिया, रिकॉर्ड देखकर बढ़ गई चिंता

भारत और साउथ अफ्रीका ने आपसे में अब तक 84 ओडीआई मैच खेले हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साउथ अफ्रीका (South Africa vs India ODI) में टेस्ट सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद भारतीय टीम अब एकदिवसीय मैचों में अपनी परीक्षा के लिए तैयार है. टीम इंडिया 19 जनवरी से साउथ अफ्रीके के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज खेलेगी. चूंकि विराट कोहली पहले ही ODI कप्तानी से हटाए जा चुके हैं और रोहित शर्मा चोटिल हैं तो कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल निभाएंगे.

भारत और साउथ अफ्रीका ने आपसे में अब तक 84 ओडीआई मैच खेले हैं, इसमें किसका पलड़ा भारी है आईए देखते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ODI में भारत-साउथ अफ्रीका हेड-टू-हेड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 84 ओडीआई मैच खेले गए हैं, जिसमें पलड़ा प्रोटियाज टीम का भारी है. 84 में से 46 मैच साउथ अफ्रीक ने जीते हैं जबकि भारत ने 35 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. 3 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं.

साउथ अफ्रीक में आंकड़े

साउथ अफ्रीकी में भारत और प्रोटियाज टीम के साथ कुल 34 मैच खेले हैं. इसमें भी भारत की स्थिती खराब ही है. भारत ने यहां सिर्फ 10 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 22 मैच साउथ अफ्रीका के खाते में गए हैं. 2 मैच बेनतीजा रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका ने 1992 से 2013 तक भारत के खिलाफ घर में लगातार छह एकदिवसीय सीरीज में जीत दर्ज की है.

भारत साउथ अफ्रीका में सिर्फ एक ODI सीरीज जीता

फरवरी 2018 में, भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली एकदिवसीय श्रृंखला जीती. उन्होंने छह मैचों की श्रृंखला में प्रोटियाज को 5-1 से हराया था. दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज में जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में सिर्फ चौथा वनडे पांच विकेट से जीता था.

विराट कोहली का साउथ अफ्रीक में ODI में 87.70 का औसत

विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में वनडे में भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

उन्होंने इस देश में 17 एकदिवसीय मैचों में 87.70 के अविश्वसनीय औसत और 90.22 के स्ट्राइक रेट से 877 रन बनाए हैं. उनकी टैली में तीन शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं. टॉप तीन स्थानों पर सचिन तेंदुलकर (1,453), सौरव गांगुली (1,048) और राहुल द्रविड़ (930) का नाम है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×