भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) 4 मार्च से अपना 100 टेस्ट मैच खेलेंगे. भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच ये 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच होगा. भारत अब तक श्रीलंका से भारत में कोई टेस्ट नहीं हारा है. ये मैच रोहित (Rohit Sharma) के लिए भी खास होगा क्योंकि ये उनके लिए बतौर टेस्ट कप्तान पहला मैच होने जा रहा है. लेकिन इस मैच से पहले फैंस के जहन में कई तरह के सवाल हैं जिनके जवाब फैंस तलाश रहे हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा ?
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच पंजाब के मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत बनाम श्रीलंका, पहला टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम श्रीलंका, पहला टेस्ट मैच शुक्रवार, 4 मार्च से 8 मार्च तक खेला जाएगा
भारत बनाम श्रीलंका, पहला टेस्ट मैच किस समय शुरू होगा?
भारत बनाम श्रीलंका, पहला टेस्ट मैच सुबह 09:30 से शुरू होगा, जबकि टॉस 9 बजे होगा.
भारत बनाम श्रीलंका, पहला टेस्ट मैच कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा?
भारत बनाम श्रीलंका, पहला टेस्ट मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.
भारत बनाम श्रीलंका, क्या इस मैच में दर्शक होंगे?
भारत बनाम श्रीलंका, इस मैच में 50 % दर्शक मौजूद रहेंगे.
भारत बनाम श्रीलंका, पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत बनाम श्रीलंका, पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)