भारत 4 मार्च से पंजाब के मोहाली (Mohali) में श्रीलंका (IND vs Sri Lanka 1st Test) के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का अपना पहला टेस्ट खेलेगा. चूंकि ये विराट कोहली का 100वां टेस्ट होगा तो सबकी निगाहें विराट (Virat Kohli) के ऊपर ही टिकी होंगी. लेकिन इस मैच में भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) का सबसे बड़ा रिकॉड भी टूट सकता है. भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इसे तोड़ सकते हैं.
अश्विन कपिल देव के रिकॉर्ड से महज 4 विकेट दूर
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में देश के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने की कगार पर हैं. 88 टेस्ट के बाद, अश्विन के 430 विकेट हैं, महान कपिल देव के टारगेट से सिर्फ चार कम. कपिल देव के नाम 131 टेस्ट में 434 विकेट हैं.
अगर अश्विन 4 मार्च से मोहाली में शुरू होने वाले श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में खेलते हैं तो वे आराम से ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. अनिल कुंबले टेस्ट में भारत के लिए 132 टेस्ट में 619 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. भारतीय परिस्थितियों में अश्विन के लिए 4 विकेट ले पाना कोई बड़ी बात नहीं है.
अश्विन श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान कपिल देव के अलावा सर रिचर्ड हेडली (431 विकेट ), रंगना हेराथ (433 विकेट ), डेल स्टेन (439 विकेट) को भी पीछे छोड़ सकते हैं.
हरभजन का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं अश्विन
अश्विन के 430 विकेटों में से 49 मैचों में 300 विकेट घर पर आए हैं. इस दौरान उनका औसत 21.4 का रहा है, जबकि उन्होंने 35 टेस्ट में 130 विकेट विदेशी जमीं पर लिए हैं. इस बीच श्रीलंका के खिलाफ अब तक 9 टेस्ट में अश्विन 23.58 की औसत से 50 विकेट लेने में सफल रहे हैं.
अश्विन के पास टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को सबसे ज्यादा विकेट लेने का मौका भी होगा. दोनों के पास श्रीलंका के खिलाफ 50 विकेट हैं, अश्विन को हरभजन को पछाड़ने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत है.
हालांकि एक संशय ये बना हुआ है कि अश्विन इस मैच में खेलेंगे या नहीं. लेकिन जसप्रीत बुमराह ने एर प्रेस कांफ्रेस में अश्विन को लेकर सकारात्मक संकेत दिए जिसके बाद से संशय के बैदल भी छंटते नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि अश्विन इस समय ICC की टेस्ट रैंकिंग में नंबर 2 ऑलराउंडर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)