ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs WI 2nd ODI: सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, सैमसन को मिल सकता है मौका

IND vs WI Preview: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में शाम 7 बजे शुरू होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

INDIA Vs WEST INDIES: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार, 29 जुलाई को खेला जाएगा. ये मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में शाम 7 बजे शुरू होगा. इस मैच में जीत के साथ भारत की नजर सीरीज अपने नाम करने पर होगी. पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट जीत हासिल की थी. दूसरे वनडे में भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. विकेटकीपर संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-वेस्टइंडीज हेड-टू-हेड

अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अबतक 140 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. जिनमें भारत ने 71 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं 63 मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया है. दो मुकाबले टाई रहे. वहीं चार मैचों में नतीजा नहीं निकल सका.

भारतीय टीम अगर दूसरा वनडे जीत लेती है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी यह लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीत होगी. भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली 12 वनडे सीरीज में जीत हासिल कर चुका है, जो किसी एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा सीरीज में हराने का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.

सैमसन-चहल को मिल सकता है मौका

पहले वनडे की बैटिंग लाइनअप को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दूसरे वनडे में भी कप्तान रोहित शर्मा बदलाव कर सकते हैं.

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. वहीं यजुवेंद्र चहल भी प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं.

हालांकि, अगर स्पिनर्स की बात करें तो पहले मैच में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने तीन ओवर में मात्र 6 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. वहीं जडेजा ने भी 3 विकेट चटकाए थे.

दूसरे वनडे में भी सूर्या पर नजर रहेगी. वनडे में सूर्या का बल्ला बहुत नहीं चला है. वर्ल्ड कप के मद्दे नजर टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में सूर्या का फॉर्म में होना बहुत जरूरी है. पहले वनडे में वो अच्छी लय में भी दिख रहे थे, लेकिन वो ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक पाए.

वेस्टइंडीज के सामने कई चुनौतियां

दूसरी ओर, मेजबान टीम को भारत को चुनौती देने के लिए काफी काम करना होगा. उनकी बल्लेबाजी विशेष रूप से निराशाजनक रही है, पहले मैच में शीर्ष पांच में से चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, लेकिन कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना सका. हालांकि मेजबान टीम की गेंदबाजी काफी प्रभावशाली रही थी, उन्होंने कम स्कोर बनाने के बावजूद भारत के 5 विकेट चटका दिए थे.

पिच रिपोर्ट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला केंसिंग्टन ऑवल बारबाडोस में खेला जाएगा. इस ग्राउंड की पिच गेंदबाजी के अनुकूल होती है. विकेट थोड़ा धीमा माना जाना जाता है. तेज गेंदबाजों की तुलना में यहां स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलती है, जैसा पहले मैच में देखने को मिला था.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन/संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव/ यजुवेंद्र चहल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाजे, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), कीसी कार्टी, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×