वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगुआ में पहला टेस्ट जीतने के बाद अब भारत के पास टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप का मौका है. दोनों टीमें शुक्रवार 30 अगस्त से जमैका में शुरू हो रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में आमने सामने होंगी.
वेस्टइंडीज ने पिछले 17 साल में भारत को एक भी टेस्ट मैच में नहीं हराया है. इसलिए हार के सिलसिले को तोड़ना वेस्टइंडीज के लिए बड़ी चुनौती रहेगी.
इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका है. अगर भारत इस टेस्ट को जीतता है तो कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन जाएंगे. अभी कोहली 27 जीत के साथ एमएस धोनी की बराबरी पर हैं.
India vs West Indies 2nd Test, 1st Day: कब, कहां और कैसे देखें Live और Online?
- कब होगा मैच?- Ind vs WI के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार 30 अगस्त से शुरू होगा
- कहां खेला जाएगा?- ये मैच जमैका में किंग्सटन के सबीना पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
- कितने बजे होगा मैच?- Ind vs WI मैच के पहले दिन का खेल रात 8 बजे से शुरू होगा.
- कहां देखें मैच?- ये मैच Sony Ten 1 और Sony Ten 3 चैनल पर देख सकते हैं.
- ऑनलाइन स्ट्रीमिंग- भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के सभी मैचों की Online Live Streaming आप Sony Liv पर देख सकते हैं. इसके साथ ही Jio Tv की ऐप पर भी देख सकते हैं.
संभावित टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋृद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवॉल, शेन डाउरिच, शेनन गेब्रियल, शिमरॉन हेटमेयर, शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोच और कीमो पॉल.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)