ADVERTISEMENTREMOVE AD

कप्तान रहाणे का घर पर जोरदार स्वागत, रेड कारपेट और ढोल-नगाड़े

ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐतिहासिक सीरीज जीतने के बाद सोसाइटी के लोगों ने किया जोरदार स्वागत

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अपनी कप्तानी में भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे जब गुरुवार को माटुंगा स्थित अपने घर पहुंचे तो उनका रेड कारपेट वेलकम किया गया. अपनी सोसाइटी के एंट्री गेट से रहाणे अपनी बेटी आर्या को गोद में लेकर धीरे-धीरे रेड कारपेट पर चलते हुए घर तक पहुंचे. ये रेड कारपेट उनकी सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने लगाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोसाइटी में लगा रहाणे का पोस्टर

इसके अलावा सोसाइटी की इमारत के एक खंबे पर रहाणे का एक बड़ा पोस्टर लगा था, जिस पर लिखा था 'कन्ग्रैट्स टू ऑवर पर्सिस्टन्ट पिलर'.

ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐतिहासिक सीरीज जीतने के बाद सोसाइटी के लोगों ने किया जोरदार स्वागत
काफी बड़ी संख्या में लोग रहाणे के घर के पास जमा थे और सब उन पर फूलों की बारिश कर रहे थे. इसके अलावा ढोल और नगाड़े भी बज रहे थे.
ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐतिहासिक सीरीज जीतने के बाद सोसाइटी के लोगों ने किया जोरदार स्वागत

लोग खुशी से 'आला रे आला अजिंक्या आला' का नारा लगा रहे थे. रहाणे की पत्नी राधिका धूपावकर भी रेड कारपेट पर चलीं. रहाणे के अलावा मुख्य कोच रवि शास्त्री, बल्लेबाज रोहित शर्मा, पेसर शार्दूल ठाकुर, ओपनर पृथ्वी शॉ भी गुरुवार को मुंबई पहुंचे.

0

बाकी खिलाड़ी भी पहुंचे घर

ब्रिस्बेन टेस्ट के हीरो रहे ऋषभ पंत गुरुवार की सुबह नई दिल्ली में उतरे. भारत ने चार मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. अब भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ लंबी सीरीज खेलेगी, जिसमें चार टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मुकाबले होने हैं.

अब भारतीय खिलाड़ी 26 जनवरी को चेन्नई में जमा होंगे, जहां वो इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 2 फरवरी से प्रैक्टिस शुरू करेंगे.

वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक जो खिलाड़ी आस्ट्रेलिया में खेलने वाली टीम के सदस्य नहीं थे और इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुने गए हैं, वो 23 जनवरी को ही चेन्नई पहुंच जाएंगे. इनमें नेट बॉलर्स और स्टैंडबाई खिलाड़ी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

26 जनवरी को चेन्नई पहुंचेंगे प्लेयर्स

इंग्लैंड टीम के अलावा चेन्नई पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ियों को 7 दिनों के बायो बबल में रहना होगा. सीरीज 5 फरवरी से खेली जानी है, लिहाजा 26 जनवरी को चेन्नई पहुंचकर भारतीय खिलाड़ी 1 फरवरी को बायो बबल का ड्यूरेशन पूरा कर लेंगे.

वेबसाइट ने तमिलनाडु क्रिकेट संघ के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है,

“चेपक स्टेडियम के पास ही एक होटल दोनों टीमों के लिए बुक किया गया है. बायो बबल का ड्यूरेशन पूरा करने के बाद खिलाड़ियों को दो फरवरी से अभ्यास की अनुमति होगी.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लिश टीम अभी श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के सभी मुकाबले चेन्नई में ही होने हैं. इसके बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसकी शुरुआत 12 मार्च से होगी और इसके सभी मैच अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जाने हैं. ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, जिसकी क्षमता एक लाख 10 हजार हो चुकी है. वनडे सीरीज के साथ मोटेरा के इस स्टेडियम में क्रिकेट की वापसी होगी.

वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत 23 मार्च से होगी और इसके सभी मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में होंगे.

(इनपुट- IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×