तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच चल रहे कावेरी नदी जल विवाद के कारण IPL के मैचों के खिलाफ मिल रही धमकियों को देखते हुए चेन्नई में होने वाले मैच शिफ्ट कर दिए गए हैं. सूत्रों से ये खबर मिल रही है. इससे पहले मंगलवार को हुए चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच के दौरान ऐहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
जमकर हुए प्रदर्शन
मंगलवार को हुए आईपीएल मैच के खिलाफ लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था. ऐसे में टीमों को एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम के पीछे वाले दरवाजे से अंदर ले जाया गया. चेपॉक स्टेडियम में हुए मैच के दौरान भी मैदान में जूते फेंके गए. कुछ लोगों ने लांग ऑन पर फील्डिंग कर रहे जडेजा पर जूता फेंका , हालांकि जूता उन्हें नहीं लगा. इसी समय दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी वहां चहल कदमी कर रहे थे.
क्या है प्रदर्शनकारियों की मांग?
प्रदर्शनकारी कावेरी प्रबंधन बोर्ड गठित करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही इनका ये भी कहना है कि जब राज्य खुद पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है, इस वक्त आईपीएल का आयोजन नहीं होना चाहिए.
रजनीकांत भी जता चुके हैं विरोध
बीते दिनों साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी कहा है कि चेन्नई में मैच खेलना शर्मनाक है, क्योंकि तमिलनाडु के लोग कावेरी जल विवाद से सुलग रहे है और यहां मैच होने वाला है. रजनीकांत ने मांग की थी कि अगर चेपॉक में मैच होता है तो खिलाड़ियों को अपने-अपने हाथों पर काले रंग की पट्टी बांधनी चाहिए होगा, जिससे यह मुद्दा और आगे बढ़े और कावेरी जल विवाद खत्म हो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)