ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स की दहाड़, छक्का मारकर जीता रोमांचक मैच

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आखिरी ओवर में चाहिए थे 17 रन, चेन्नई ने कर दिया कमाल

स्ट्राइक ब्रावो के पास है और गेंद विनय कुमार के हाथों में है. दूसरे छोर पर जडेजा हैं.

स्नैपशॉट

पहली ही गेंद पर छक्का, गेंद नो बॉल थी तो अगली गेंद फ्री हिट

पहली गेंद दोबारा फेंकी गई, 2 रन

दूसरी गेंद पर सिर्फ 1 रन, 4 गेंद में 7 रन की जरूरत

वाइड गेंद, 4 गेंद पर चाहिए 6 रन

तीसरी गेंद पर 1 रन, 3 गेंद पर चाहिए 5 रन

चौथी गेंद पर 1 रन, 2 गेंद पर चाहिए 4 रन

पांचवीं गेंद पर जडेजा ने मारा लंबा छक्का, चेन्नई की रोमांचक जीत

11:45 PM , 10 Apr

बिलिंग्स आउट

चेन्नई को जोरदार झटका लगा है. सैम बिलिंग्स 19वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए हैं. बिलिंग्स ने 23 गेंद पर 53 रन बनाए. चेन्नई को अभी 8 गेंद पर 19 रनों की जरूरत. ब्रावो मैदान पर आए हैं.

चेन्नई का स्कोर- 18.4 ओवर में 184/5, लक्ष्य (203)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:41 PM , 10 Apr

बिलिंग्स आक्रमण पर

सैम बिलिंग्स ने 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है और चेन्नई को मैच में बनाए रखा है. उन्होंने 2 छक्कों की बदौलत 18वें ओवर में 15 रन जोड़े. इस वक्त क्रीज पर उनका साथ दे रहे हैं रवींद्र जडेजा

चेन्नई का स्कोर- 18.1 ओवर में 177/4, लक्ष्य (203)

11:35 PM , 10 Apr

धोनी आउट

धोनी ने 28 गेंदों पर 25 रन की धीमी पारी खेली और पीयूष चावला का शिकार बने. अब जडेजा और बिलिंग्स क्रीज पर

चेन्नई का स्कोर- 17 ओवर में 161/4, लक्ष्य (203)

11:28 PM , 10 Apr

नरेन के 4 ओवर पूरे

सुनील नरेन ने शानदार गेंदबाजी की है और अपने आखिरी ओवर में भी सिर्फ 7 रन दिए. नरेन ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और 1 विकेट झटका.

चेन्नई का स्कोर- 16 ओवर में 152/3, लक्ष्य (203)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 10 Apr 2018, 7:54 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×