आखिरी ओवर में चाहिए थे 17 रन, चेन्नई ने कर दिया कमाल
स्ट्राइक ब्रावो के पास है और गेंद विनय कुमार के हाथों में है. दूसरे छोर पर जडेजा हैं.
पहली ही गेंद पर छक्का, गेंद नो बॉल थी तो अगली गेंद फ्री हिट
पहली गेंद दोबारा फेंकी गई, 2 रन
दूसरी गेंद पर सिर्फ 1 रन, 4 गेंद में 7 रन की जरूरत
वाइड गेंद, 4 गेंद पर चाहिए 6 रन
तीसरी गेंद पर 1 रन, 3 गेंद पर चाहिए 5 रन
चौथी गेंद पर 1 रन, 2 गेंद पर चाहिए 4 रन
पांचवीं गेंद पर जडेजा ने मारा लंबा छक्का, चेन्नई की रोमांचक जीत
बिलिंग्स आउट
चेन्नई को जोरदार झटका लगा है. सैम बिलिंग्स 19वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए हैं. बिलिंग्स ने 23 गेंद पर 53 रन बनाए. चेन्नई को अभी 8 गेंद पर 19 रनों की जरूरत. ब्रावो मैदान पर आए हैं.
चेन्नई का स्कोर- 18.4 ओवर में 184/5, लक्ष्य (203)
बिलिंग्स आक्रमण पर
सैम बिलिंग्स ने 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है और चेन्नई को मैच में बनाए रखा है. उन्होंने 2 छक्कों की बदौलत 18वें ओवर में 15 रन जोड़े. इस वक्त क्रीज पर उनका साथ दे रहे हैं रवींद्र जडेजा
चेन्नई का स्कोर- 18.1 ओवर में 177/4, लक्ष्य (203)
धोनी आउट
धोनी ने 28 गेंदों पर 25 रन की धीमी पारी खेली और पीयूष चावला का शिकार बने. अब जडेजा और बिलिंग्स क्रीज पर
चेन्नई का स्कोर- 17 ओवर में 161/4, लक्ष्य (203)
नरेन के 4 ओवर पूरे
सुनील नरेन ने शानदार गेंदबाजी की है और अपने आखिरी ओवर में भी सिर्फ 7 रन दिए. नरेन ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और 1 विकेट झटका.