IPL 2019 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सुपर ओवर में 3 रन से हरा दिया. टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने दिल्ली के सामने 186 रन का बड़ा लक्ष्य रखा. केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा आंद्रे रसेल ने 62 रन बनाए. रसेल ने शनिवार को आईपीएल में 1000 रन भी पूरे किए. पहली पारी में केकेआर ने 7 विकेट भी खोए.
186 रन के रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने पहले 6 ओवर में धीमी शुरुआत जरूर की लेकिन पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर ने लगातार स्ट्राइक रोटेट कर के और बाउंड्री लगाकर रन रेट को बरकार रखा. पृथ्वी शॉ ने 99 रन की शानदार पारी खेली जिसमें शॉ ने 12 चौके और 3 छक्के लगाए.
आखिरी बॉल पर दिल्ली को 2 रन चाहिए थे लेकिन कॉलिन इंग्राम रन आउट हो गए और मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में पहुंचा. सुपर ओवर में पहले दिल्ली ने खेलते हुए केकेआर को 11 रन का टारगेट दिया. लेकिन केकेआर 1 ओवर में 7 रन पर ही सिमट गई और मैच दिल्ली ने जीत लिया. इस सीजन में दिल्ली की ये दूसरी जीत है, जबकि 3 मैचों में केकेआर की पहली हार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
सुपर ओवर में 3 रन से जीती दिल्ली
सुपर ओवर में 11 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम से ओपनिंग करने के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल आए थे. रसेल ने पहली बॉल पर चौका तो मारा लेकिन तीसरी बॉल पर रबादा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर चलता किया. इसके बाद रॉबिन उथप्पा पारी संभालने के लिए आए लेकिन कुछ कमाल नहीं दिखा सके. रबादा ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की और मैच को दिल्ली की झोली में डाल दिया.
दिल्ली ने केकेआर को दिया 11 रन का टारगेट
दिल्ली ने सुपरओवर में पहले बैटिंग करते हुए 10 रन बनाए. ओपनिंग करने आए श्रेयस अय्यर 2 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं ऋषभ पंत ने 6 रन बनाए. और केकेआर के सामने 11 रन टारगेट रखा.
शतक से चुके पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ 99 रन बनाकर आउट हो गए. 186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 99 रन बनाकर आउट हो गए. शॉ ने अपनी पारी में 55 गेंदों का सामना किया जिसमें 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से शॉ ने 99 रन बनाए.