ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: धुआंधार बल्लेबाजी कर संजू सैमसन ने ठोका सीजन का पहला शतक

संजू सैमसन मौजूदा आईपीएल सीजन में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज हो गए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संजू सैमसन मौजूदा आईपीएल सीजन में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज हो गए और कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ शतकीय साझेदारी करके उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को दो विकेट पर 198 रन का विशाल स्कोर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सैमसन ने हैदराबाद के एक भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 102 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने सिर्फ 55 गेंद की अपनी पारी में दस चौके और चार छक्के लगाये. सैमसन का यह दूसरा आईपीएल शतक है जिन्होंने 2017 में पहला शतक जमाया था.

सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन

अपनी शतकीय पारी के साथ ही संजू सैमसन आईपीएल के 12वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की रेस में नंबर एक पर आ गए हैं. इसी के साथ उन्होंने दो मैचों में 131 रन बनाने वाले दिल्ली के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को 1 रन से पछाड़ दिया है. संजू ने 2 मैचों में सर्वाधिक 132 रन बनाए हैं.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रहाणे ने मोर्चे से अगुवाई करके 49 गेंद में 70 रन बनाये. उन्होंने सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिये 119 रन जोड़कर बड़े स्कोर की नींव रखी. चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिये आये रशीद खान ने दूसरी ही गेंद पर जोस बटलर को आउट करके रॉयल्स को झटका दिया.

0

अटैकिंग मूड में थे सैमसन

पावरप्ले में रॉयल्स 35 रन ही बना सके. बटलर के आउट होने के बाद सैमसन और रहाणे ने एहतियात के साथ खेलकर रनगति को आगे बढाया. एक छोर से रहाणे कंसिस्टेंट गति से खेल रहे थे, जबकि सैमसन दूसरे छोर से आक्रामक खेल रहे थे. उन्होंने शाहबाज नदीम और सिद्धार्थ कौल को दो छक्के लगाये. रहाणे ने नदीम को छक्का लगाने के बाद विजय शंकर को डीप स्क्वेयर लेग पर चौका जड़ा .

रहाणे और सैमसन मिलकर टीम को 11.5 ओवर में 100 रन तक ले गए. रहाणे ने 38 गेंद में हाफ सेंचुरी पूरी की. वहीं सैमसन ने 34 गेंद में 50 रन पूरे किये. दोनों ने 65 गेंद में दूसरे विकेट के लिये 100 रन जोड़े.

रहाणे को 16वें ओवर में नदीम ने आउट किया. वह मनीष पांडे को लांग आन में कैच देकर पवेलियन लौटे. अपनी पारी में रहाणे ने चार चौके और तीन छक्के लगाये.

डेथ ओवरों में भुवनेश्वर कुमार का खराब प्रदर्शन जारी रहा. पिछले मैच में आंद्रे रसेल ने तो यहां सैमसन ने उनकी बखिया उधेड़ी. उन्होंने 18वें ओवर में चार चौकों और एक छक्के समेत 24 रन दिये. आखिरी ओवर में भी उन्होंने 21 रन दे डाले.

ये भी पढ़ें - SRH vs RR: सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स को दी 5 विकेट से मात

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×