ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोफ्रा आर्चर पर मुंबई का दांव: IPL 2022 में नहीं खेलेंगे,फिर भी 8 करोड़ में खरीदा

IPL 2022 Auction: अनफिट Jofra Archer पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इस समय बेहद सावधानी बरत रहा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को IPL मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) में मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपए में खरीदा है जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. लेकिन खास बात यह है कि आर्चर इस साल आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इस समय उनकी फिटनेस को लेकर बेहद सावधानी बरत रहा है और वो अनफिट हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्चर आईपीएल नीलामी के लिए रजिस्टर्ड 1,214 खिलाड़ियों की शुरुआती लिस्ट में शामिल नहीं थे, लेकिन फ्रेंचाइजी और आर्चर के अनुरोध पर उनका नाम लिस्ट में जोड़ा गया.

27 साल के तेज गेंदबाज चोट और उसके बाद की गई सर्जरी के कारण 2021 के सीजन से बाहर हो गए थे, जिसने उन्हें लगभग एक साल तक फील्ड से बाहर कर दिया था.

फ्रेंचाइजी को सूचित किया गया है कि उनके आईपीएल सीजन में शामिल होने की संभावना नहीं है, लेकिन उन्हें अगले कुछ सत्रों में संभावित भागीदारी की नजर से खरीदा जा सकता है. हालांकि, अगर वह आईपीएल 2022 में नहीं खेलते, तो उन्हें उन्हें सैलेरी नहीं देनी होगी.

बता दें, आर्चर ने अपना पूरा आईपीएल केवल राजस्थान रॉयल्स के साथ खेला है. 2018 में उन्हें 7 करोड़ 20 लाख रुपयों में खरीदा गया था. इस बार भी राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाने की पूरी कोशिश की थी, नीलामी की इस रेस में सनराइजर्स हैदराबाद भी उतरी थी लेकिन मंबई आखिरकार उन्हें खरीदने में कामयाब हुई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×