ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022: कुलदीप यादव 'Man of the Match' अवॉर्ड के 'राजा', KKR को करारा जवाब!

Kuldeep Yadav सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों में भी लगातार शामिल रहे. उन्होंने कुल 21 विकेट चटकाए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल 2022 (IPL 2022) कई खिलाड़ियों के लिए अपने-अपने मायनों में खास साबित हुआ, लेकिन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के लिए ये सीजन एक कमबैक सीजन के तौर पर रहा. पिछले तीन सीजन से आईपीएल में कुलदीप ऐसे नजरअंदाज हो रहे थे कि वे लगभग किनारे कर दिए गए थे. लेकिन इस सीजन उन्होंने सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' (Man of the match) अवॉर्ड जीत कर एक बार फिर से खुद को साबित कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुलदीप ने इस सीजन कुल 14 मैच खेले जिसमें उन्हें 4 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड मिला. कुलदीप ने मैच नंबर 2, 19, 32 और 41 में यह अवार्ड हासिल किए. कुलदीप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में लगातार शामिल रहे. उन्होंने सीजन में कुल 21 विकेट चटकाए.

कुलदीप के बाद उमेश यादव, जॉस बटलर, युजवेंद्र चहल, केएल राहुल और उमरान मलिक ने 2-2 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड जीते हैं.

कुलदीप का प्रदर्शन KKR के लिए जवाब

कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन केकेआर के लिए करारा जवाब है. वे 2014 से 2021 तक कोलकाता की टीम से जुड़े रहे, लेकिन पिछले 3 साल में वे बुरी तरह दरकिनार किए गए.

  • 2019 में कुलदीप यादव को मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया

  • 2020 में वे सिर्फ पांच मैचों में प्लेइंग इलेवन में नजर आए.

  • 2021 के पहले भाग में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, दूसरे भाग में घुटने की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए

इसके बाद मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता ने कुलदीप को रिलीज कर दिया. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने कुलदीप को खरीद लिया लेकिन उन्हें भारी नुकसान हुआ.

पिछले साल 5 करोड़ 80 लाख में बिकने वाले कुलदीप यादव इस साल सिर्फ दो करोड़ में सिमट गए, लेकिन उनके प्रदर्शन ने सबको हैरान किया है और आने वाले समय में कुलदीप इसी के दम पर आईपीएल में मोटी रकम हासिल कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×