इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL में अगले साल 2022 से 10 टीमें हिस्सा लेंगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL-2021 के आखिरी चरण में, मई के दौरान इन 2 नई टीमों की नीलामी करने का फैसला किया है.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह समेत बोर्ड के उच्च अधिकारियों ने साल की शुरुआत में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा सुझाए गए नीतिगत फैसलों पर विचार करने के लिए शनिवार को एक बैठक की थी. इसी में इन दो टीमों की नीलामी के बारे में फैसला हुआ था.
IPL 2022 में होंगी 2 नई टीमें
बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर न्यूज एजेंसी PTI को बताया, “अगले साल 2022 से आईपीएल में 10 टीम होंगी और इस साल मई के महीने तक नई फ्रेंजाइजी की बोली प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.”
बता दें फिलहाल आईपीएल में मुंबई इंडियन्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, पंजाब सुपरकिंग्स समेत 8 टीमें हिस्सा लेती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)