ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL Auction 2022: विलियमसन के साथ ऑरेंज आर्मी तैयार,यह रही हैदराबाद की पूरी टीम

IPL Auction 2022: वाशिंगटन सुंदर नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की पहले पसंद थे जिन्हें 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी (IPL Auction 2022) का मंच बेंगलुरु में सजा और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के सामने लक्ष्य था एक मजबूत टीम तैयार करने का जो ट्रॉफी के सूखे को खत्म करे. नीलामी से पहले केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़) वे तीन खिलाड़ी हैं जिन्हें SRH फ्रेंचाइजी ने इस बार भी अपने पाले में रोककर रखा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नीलामी में वाशिंगटन सुंदर सनराइजर्स हैदराबाद की पहली पसंद थे, इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया.

निकोलस पूरन 10.75 करोड़ के साथ टीम की दूसरी पसंद थे. इसके बाद, SRH ने भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन के लिए बोली लगाई, जिनकी कीमत 4 करोड़ रूपए तय की गई. फ्रेंचाइजी की चौथी पसंद तेज गेंदबाद भुवनेश्वर कुमार थे, जिन्हें 4.2 करोड़ में खरीदा गया.

पिछले साल SRH के लिए पांच मैच खेलने वाले 21 वर्षीय बल्लेबाज प्रियम गर्ग को एक बार फिर टीम का हिस्सा बनाया गया है.

0

आईपीएल की पिछली सीरीज में SRH के लिए आठ मैच खेलने वाले 21 वर्षीय ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को टीम ने फिर से चुना, इस बार उनके बेस प्राइस से 32 गुना ज्यादा 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया है.

28 वर्षीय दाएं हाथ के लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल को 75 लाख रुपये में खरीदा गया. इसके तुरंत बाद, एक और 28 वर्षीय खिलाड़ी जगदीश सुचित को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में चुना गया. सुचिथ बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं, और उन्होंने आईपीएल की पिछली सीरीज में SRH के लिए दो मैच खेले थे.

टीम के पूरे खिलाड़ी

IPL Auction 2022: वाशिंगटन सुंदर नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की पहले पसंद थे जिन्हें 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा

बैटर

  • केन विलियमसन (14 करोड़)

  • राहुल त्रिपाठी (8.5 करोड़)

  • एडेन मार्कराम (2.6 करोड़)

  • प्रियम गर्ग (20 लाख)

  • निकोलस पूरन (10.75 करोड़)

विकेट कीपर

  • निकोलस पूरन (10.7 करोड़)

  • विष्णु विनोद (50 लाख)

  • ग्लेन फिलिप्स (1.5 करोड़)

  • शशांक सिंह (20 लाख)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑलराउंडर

  • मार्को जेन्सन (4.2 करोड़)

  • अभिषेक शर्मा (6.5 करोड़)

  • वाशिंगटन सुंदर (8.75 करोड़)

  • अब्दुल समद (4 करोड़)

  • आर समर्थ (20 लाख)

बॉलर

  • भुवनेश्वर कुमार (4.2 करोड़)

  • कार्तिक त्यागी (4 crore)

  • टी नटराजन (4 करोड़)

  • श्रेयस गोपाल (75 lakh)

  • जगदीश सुचित (20 लाख)

  • उमरान मलिक (4 करोड़)

  • रोमारियो शेफर्ड (7.75 करोड़)

  • फजलहक फारूकी (50 लाख)

  • सीन एबॉट (2.4 करोड़)

  • सौरभ दुबे (20 लाख)

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा सभी फ्रेंचाइजी को नीलामी खर्च करने की अधिकतम सीमा 90 करोड़ रुपये और 67.5 करोड़ रुपये न्यूनतम सीमा निर्धारित की गई है. आईपीएल की एक टीम में कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी हो सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×