ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022: मुंबई ने किया दिल्ली को बाहर, RCB ने कहा- थैंक्यू MI

IPL2022: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी RCB को प्लेऑफ में पहुंचने पर बधाई दी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल 2022 (IPL2022) के अपने आखिरी मैच में मुकाबला करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) ने शनिवार 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हरा दिया. भले ही MI ने अपने सीजन को हाइ नोट पर खत्म किया लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इस जीत का ज्यादा जश्न मनाया.

आईपीएल 2022 प्लेऑफ में आरसीबी के क्वालीफाई करने के लिए मुंबई द्वारा दिल्ली (DC) को हराया जाना जरूरी था. लेकिन अगर दिल्ली यह मैच जीत जाती तो खुद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेती. लेकिन MI ने RCB और उसके फैंस को निराश नहीं किया, और उन्होंने आसानी से दिल्ली को 5 विकेट से हरा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच मुंबई इंडियंस ने जीता, जश्न RCB ने मनाया  

आरसीबी उन्हें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में मदद करने के लिए एमआई की जीत और उनका शुक्र अदा करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी पोस्ट किया गया जिसमें कहा गया है कि "प्लेऑफ तैयार है" और हमारी इसकी "यात्रा जारी है."

आरसीबी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी पोस्ट किया इस वीडियो में आरसीबी के पूरे स्क्वाड को एक साथ मैच का लुत्फ उठाते देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा रहा कि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच के पल पल बदलते हाल का रोमांच आरसीबी के खिलाड़ियों के चेहरे पर साफ दिख रहा है. अपने बायो बबल में बैठे आरसीबी के यह खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की बढ़त पर खुश होते दिखे और दिल्ली की बढ़त पर आरसीबी के खेमे में तनाव का माहौल हो जाता था.

अंत में जब मुंबई इंडियंस ने मैच जीत लिया तो आरसीबी के खिलाड़ी और टीम के अन्य सदस्य खुशी से झूम उठें.

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टीम को प्लेऑफ में पहुंचने पर बधाई दी है. रोहित ने मैच के बाद इंटरव्यू में कहा, "उन्हें [आरसीबी को] बधाई, उन्होंने क्वालीफाई किया है, मैं सभी चार टीमों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. सर्वश्रेष्ठ टीम की जीत हो."

इससे पहले RCB ने भी हैशटैग "#RedTurnsBlue" के साथ अपने लोगो का रंग लाल से नीला कर दिया था. वे लगातार ट्वीट भी कर रहे थे और पूरे मैच के दौरान MI के लिए अपना समर्थन दिखा रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×