ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल देव से आगे निकले ईशांत, वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी ने भी टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड हासिल कर लिया. खास बात ये है कि ईशांत ने भारत के महान तेज गेंदबाज कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल से आगे ईशांत

वेस्टइंडीज की पारी में जाहमर हैमिल्टन का विकेट लेने के साथ ही ईशांत एशिया से बाहर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए.

वेस्टइंडीज की पारी में ईशांत ने सिर्फ एक विकेट लिया. इस विकेट के साथ ही ईशांत के एशिया से बाहर 156 टेस्ट विकेट हो गए हैं. शर्मा ने कपिल देव के 155 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. एशिया के बाहर भारत के लिए सबसे ज्यादा 200 विकेट अनिल कुंबले के नाम हैं.
मोहम्मद शमी ने भी टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं
ईशांत शर्मा ने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया
(फोटोः AP)

कपिल देव टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं. कपिल ने 131 टेस्ट में 434 विकेट लिए थे. वहीं ईशांत के फिलहाल 92 टेस्ट में 276 विकेट हो गए हैं.

वेस्टइंडीज दौरे पर ईशांत का प्रदर्शन अभी तक बेहतरीन रहा है. ईशांत शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अभी तक 9 विकेट हासिल किए हैं. पहले टेस्ट में ईशांत ने 8 विकेट लिए थे, जिसमें से पहली पारी में 43 रन पर 5 विकेट भी शामिल हैं.

0
इस बीच मोहम्मद शमी ने भी टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं. शमी ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवॉल को आउट कर अपने 150 विकेट पूरे किए. शमी ने अपने 42वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की है. वो 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 15वें भारतीय गेंदबाज हैं.
मोहम्मद शमी ने भी टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं
मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 2 विकेट लिए
(फोटोः AP)

दूसरे टेस्ट भारत मजबूत स्थिति में

वहीं जमैका टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. पहली पारी में भारत के 416 रन के जवाब में मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी सिर्फ 117 रन पर ढेर हो गई.

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने हैट्रिक समेत सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. बुमराह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए.

इसके साथ ही भारत को पहली पारी के आधार पर 299 रन की विशाल बढ़त मिली. हालांकि भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलो-ऑन नहीं दिया. हालांकि भारत ने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 9 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×