भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त में होने वाली सीरीज में आराम दिया जाएगा. दोनों को वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा.
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अगस्त तीन अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका और कैरेबियाई जमीन पर टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है. दोनों खिलाड़ी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये वापसी करेंगे जो शुरूआती वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है.
भारतीय टीम को 3 अगस्त से 6 अगस्त के बीच 3 टी-20 और 8 अगस्त से 14 अगस्त के बीच 3 वनडे खेलने हैं. वहीं 22 अगस्त को पहला टेस्ट मैच होगा.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा,
‘‘विराट और जसप्रीत को निश्चित रूप से तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिये आराम दिया जाएगा. विराट ऑस्ट्रेलिया सीरीज के शुरू होने के बाद से ही खेल रहे हैं और बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट भी अव्वल दर्जे का है. दोनों ही टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ जाएंगे.’’
लगभग डेढ महीने तक चलने वाले वर्ल्ड कप के मुश्किल सफर के बाद कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी इस सीरीज के दौरान आराम दिया जा सकता है.
भारत अगर फाइनल में पहुंचता है तो ज्यादातर खिलाड़ी 14 जुलाई तक खेलेंगे, जिससे टीम के अहम बल्लेबाजों और कुछ तेज गेंदबाजों को आराम देना जरूरी होगा. इसको ध्यान में रखते हुए ही बीसीसीआई ने क्रिकेट वेस्टइंडीज के साथ मिलकर ऐसा टूर प्रोग्राम बनाया है कि टेस्ट मैच अब टी20 और वनडे के बाद ही खेले जायेंगे.
बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया
‘‘पहला टेस्ट 22 अगस्त से एंटिगा में शुरू होगा और वर्ल्ड कप टीम में मुख्य खिलाड़ियों के लिये आराम करने का काफी समय होगा. कोहली और बुमराह 17 से 19 अगस्त तक एंटीगा में चलने वाले तीन दिवसीय अभ्यस मैच से पहले टीम से जुड़ जायेंगे.’’
मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी वेस्टइंडीज में ‘ए’ टीम के साथ मैच खेलेंगे. ऐसे में जब तक सीनियर खिलाड़ी पहुंचेंगे, तब तक वॉर्म-अप मैच को चतुराई से इस्तेमाल किया जा सकता है और चयन समिति इसी लिहाज से सोच रही है.
इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत में ही 3 टेस्ट की सीरीज खेलनी है, जिसके बाद फिर बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आएगी और इस दौरान टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जाएगी.
(भाषा इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)